Eid Mubarak: चांद के दिखाई देने के संग छाईं ईद की खुशियां, नमाज सुबह 8 बजे,किस मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज…यह भी पढ़िए

लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद समय पूरे देश भर में सोमवार को ईद मनाई जाएगी। रविवार की शाम को ईद का चांद दिखाई दिया। नयाब इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली ने चांद दिखाई देने की पुष्टि की। इसी के साथ मुस्लिम क्षेत्रों में खुशी का माहौल है और लोग ईद की तैयारी में जुड़ गए हैं। मुरादाबाद महानगर की ईदगाह में नमाज सुबह 8 बजे होगी। साथ ही जानिए किस मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज…

मुरादाबाद के मुफ्ती टोला में अपनी छत से ईद उल फितर का चांद देखते नयाब इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली, सैयद काशिफ अली,मुहम्मद अफरोज,आसिम शम्सी,मुहम्मद जावेद, सैयद मुहम्मद अली आजाद, सैयद हुसैन अली आजाद, सैयद इमाद अली, साइम अली आदि।

लव इंडिया नेशनल की तरफ से समस्त देशवासियों को ईद की हार्दिक बधाइयां। जैसा कि आप जानते ही हैं कि शनिवार की शाम को सऊदी अरब में चांद दिखाई दिया और वहां आज रविवार को ईद मनाई गई।

मुरादाबाद। ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज के लिए ईदगाह का निरीक्षण करते नयाब इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली,जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह सीओ कटघर व अन्य लोग।

…और लंबे अरसे से यह परंपरा रही है कि सऊदी अरब में ईद मनाए जाने केके अगले दिन हिंदुस्तान में ईद मनाई जाती है ऐसे में पूरे देश में मुस्लिम समाज ईद की तैयारी में व्यस्त है। बाजारों में आज भी भीड़ है और लोग कपड़े व अन्य सामान खरीद रहे हैं।

मुरादाबाद। ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज के लिए सफे तैयार करते डॉ.सादिक, पार्षद राशिद हुसैन व अन्य लोग।

…और इस सबके बीच आज रविवार की शाम को चांद के दिखाई देने की उम्मीद है और इसी के साथ कल सोमवार को मुरादाबाद समेत पूरे देश भर में ईद मनाई जाएगी मुरादाबाद में ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 8:00 बजे होगी और इस चार्ट में देखिए किसी मस्जिद पर कितने बजे ईद की नमाज होगी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!