करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में अमीषा पटेल को लगा झटका, झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

India Uncategorized बॉलीवुड

पृथ्वीराज : सामने आई अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट, जानें कब और कहां होगा लॉन्च
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभिनेत्री को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल अमीषा पटेल ने धोखाधड़ी से संबंधित मामले पर एक याचिका दायर की थी। जस्टिस एके द्विवेदी की अदालत में अमीषा पटेल की याचिका पर सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अमीषा की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट के इस आदेश के बाद अमीषा पटेल को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि अमीषा पटेल के खिलाफ फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर देकर धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में 28 अप्रैल को पहले भी सुनावाई हो चुकी है, जिसके बाद अमीषा पटेल ने जवाब के लिए समय मांगा था, जिसको कोर्ट ने मंजूर कर लिया था। इसके बाद आज कोर्ट में सुनवाई की तारीख तय हुई थी। जिसपर झारखंड हाईकोर्ट ने आज मामले की सुनवाई की।
क्या है मामला?
दरअसल अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद दोनों के खिलाफ वारेंट जारी हुआ और मामला कोर्ट जा पहुंचा। दोनों ने रांची के रहने वाले फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी को लेकर लिए थे। बाद में अमीषा पटेल की फिल्म पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते प्रमोशन भी नहीं हुआ। इसके बाद अजय कुमार सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि दोनों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया।
28 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में दोनों तरफ से अपना पक्ष रखा गया। कोर्ट ने दोनों को लिखित जवाब पेश करने का आदेश दिया था। इसके लिए कोर्ट ने उन्हें दो हफ्ते का समय भी दिया था। जिसके बाद सुनवाई के लिए अगली तारीख 5 मई तय हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *