मेरठ: बैठक के दौरान आपस में भिड़े बसपा नेता, जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

India

मेरठ में फूल बाग कॉलोनी स्थित बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान बसपा नेताओं में गाली-गलौज और मारपीट हो गई। काफी हंगामे के बाद बीच में ही बैठक स्थगित करनी पड़ी। बसपा के सिवालखास विधानसभा के अध्यक्ष विकास रोहटा ने जहां योगेंद्र जाटव पर मारपीट करने और रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, वहीं बसपा नेता ने इनके आरोप को निराधार बताया है।
योगेंद्र जाटव का आरोप है कि बैठक के दौरान जैसे ही हमने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को करारी हार दिलाने वाले पदाधिकारी सतपाल पेपला, जिला अध्यक्ष मोहित जाटव समेत मंडल और प्रदेश के पदाधिकारियों को हटाने की मांग की तो मंडल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन समेत उनके पक्ष के सभी लोगों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर देने की तैयारी चल रही है। बैठक के दौरान हुए घटनाक्रम की जानकारी पार्टी हाईकमान को भी दी गई है।
मंगलवार को तीन मंडलों के प्रभारी शमसुद्दीन राइन फूल बाग कॉलोनी स्थित बसपा के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री योगेंद्र जाटव, प्रमोद खंडोली, सुभाष प्रधान और प्रबुद्ध आदि बसपा कार्यालय में पहुंचे।
बसपा के शिवालखास विधानसभा अध्यक्ष विकास रोहटा का आरोप है कि योगेंद्र जाटव और उनके सहयोगियों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी, साथ ही पार्टी कार्यालय पर ताला जड़ने की भी चेतावनी दी। इसका विरोध करने पर योगेंदर जाटव ने उनके साथ मारपीट की वहीं रिवाल्वर तान कर जान से मारने की भी धमकी दी।
शोर सुनकर मंडल प्रभारी समसुद्दीन राय ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया। बसपा के जिला अध्यक्ष मोहित जाटव का कहना है कि योगेंद्र जाटव और इनके सहयोगी हर बार पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर विरोध जताते रहे हैं। अब से पहले भी कई बार वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके हैं। आज भी उन्होंने समसुद्दीन राइन समेत सभी पदाधिकारियों को हटाने की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
मामला उस समय अधिक बिगड़ा जब सिवालखास विधानसभा के बसपा अध्यक्ष विकास रोहटा के साथ मारपीट की और रिवाल्वर तान दी। इस पूरे मामले की रिपोर्ट मंडल प्रभारी समसुद्दीन लाइन द्वारा पार्टी हाईकमान को भेजी दी गई है।
उधर, योगेंद्र जाटव का कहना है कि हमने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है और न ही मेरे पास उस समय रिवाल्वर थी। मंडल प्रभारी समसुद्दीन सतपाल पेपला, मोहित जाटव समेत कई नेताओं ने हमारे साथ गाली-गलौज की जिस पर मारपीट करने की भी नौबत आ गई।
इनका यह भी कहना है कि पार्टी के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी बसपा के पुराने कार्यकर्ताओं को बैठक की सूचना नहीं देते हैं। जिससे साफ है कि एक दिन वह आएगा कि बसपा कार्यालय पर अपने आप ही ताला लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *