बदायूं की कवयित्री सरिता को सीमा और बरेली की शिल्पी को विष्णु पंकज स्मृति सम्मान

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब



लव इंडिया, बरेली। मानव सेवा क्लब(Manava Seva Club) के तत्वावधान में सीमा विष्णु स्वरूप पंकज स्मृति साहित्य सम्मान समारोह(Seema Vishnu Swaroop Pankaj Memorial Literature Award Ceremony) में बदायूं की प्रतिष्ठित कवयित्री सरिता चौहान (Poet Sarita Chauhan) को 27 वां सीमा स्मृति साहित्य सम्मान तथा बरेली की कवयित्री शिल्पी सक्सेना(Poet Shilpi Saxena) को छठा विष्णु स्वरूप पंकज स्मृति साहित्य सम्मान दिया गया।

सम्मान स्वरूप हार, शाल, प्रशस्ति-पत्र,स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि शायर प्रो. वसीम बरेलवी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. शशि बाला राठी, मुख्य अतिथि प्रो. राजेन्द्र भारती, विशिष्ट अतिथि रमेश गौतम, डॉ. कविता अरोरा, पूर्व मेयर सुभाष पटेल तथा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने सम्मानित किया। रोटरी भवन में हुए कार्यक्रम में “विविध संवाद” के नारी विशेषांक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मां शारदे की वंदना मधु वर्मा, वन्देमातरम शकुन सक्सेना, अरुणा सिन्हा ने किया। आव्हान गीत प्रकाश चंद्र सक्सेना ने किया सभी का स्वागत महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना ने किया। सम्मानपत्र का वाचन रोहित राकेश और किरन प्रजापति ने किया। सम्मानित कवयित्री ने कविता पाठ किया।

इस मौके पर रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले प्रणव गौतम, अंकुर सक्सेना सहित 26 दानवीरों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी का आभार डा. अतुल वर्मा ने व्यक्त किया। खासतौर से मौजूद लोगों में राजन विद्यार्थी, नरेश मलिक, अंकित अग्रवाल, शिव कुमार बरतरिया, मुकेश सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, डॉ आर आर अग्रवाल, अजय अग्रवाल, निर्भय सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, राहुल शर्मा, मधुरिमा सक्सेना, चित्रा जौहरी, कमल भारती, राजीव सक्सेना, सुरेश बाबू मिश्रा, जी आर. पाल, अर्जुन सक्सेना रहे। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *