UP: उद्यमियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना की गाइड लाइन
योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना में प्रदेश लागू करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत जीएसटीआईएन व टीआईएन लेने को पात्र वाले उद्यमी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। 18 से 60 साल तक के सूक्ष्म उद्यमियों को ही यह लाभ मिलेगा। एमएसएमई विभाग ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। 14 अगस्त 2023 तक उद्यमी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकृत हैं। जीएसटी विभाग द्वारा संचालित बीमा योजना का लाभ पाने के पात्र नहीं हैं। ऐसे उद्यमी दुर्घटना होने की स्थिति में इस योजना का लाभ पा सकेंगे। उनके लिए विभागीय पोर्टल msme.up.gov.in पर पंजीकृत होना बाध्यकारी नहीं होगा। उद्यमी द्वारा पोर्टल पर आवेदन के साथ 10 रुपये के स्टांप पेपर पर तय प्रारुप पर ब्यौरा देना होगा। इसमें बताना होगा कि उद्यमी वास्तविक रूप से उत्पादन अथवा सेवा क्षेत्र में कार्यरत है।
Yogi government released guidelines for accident insurance scheme for entrepreneurs of UP
Yogi government has issued guidelines for implementing the Chief Minister Micro Entrepreneur Accident Insurance Scheme in the state. Under this, entrepreneurs who are eligible to get GSTIN and TIN will not be able to avail the benefits of this scheme. Only micro entrepreneurs between 18 to 60 years of age will get this benefit. The MSME department issued a government order in this regard on Monday. The entrepreneurs are registered on the registration portal till 14 August 2023. Are not eligible to avail the benefits of the insurance scheme run by the GST Department. Such entrepreneurs will be able to avail the benefits of this scheme in case of an accident. It will not be mandatory for them to register on the departmental portal msme.up.gov.in. Along with the application on the portal, the entrepreneur will have to give the details in the prescribed format on a stamp paper of Rs 10. It has to be mentioned that the entrepreneur is actually working in the production or service sector.