Mahakaleshwar Balaji Dham: 6 दिवसीय बालाजी जन्मोत्सव से पहले निकली भव्य कलश यात्रा

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया,मुरादाबाद। आज महाकालेश्वर बालाजी धाम मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति सम्राट अशोक नगर के 6 दिवसीय बालाजी महाराज पंचभीशंति जन्मोत्सव पर्व का शुभारंभ काशी के विद्वान आचार्य डॉ. घनश्याम त्रिपाठी एवं  पुष्पराज शास्त्री  108 कलश का पूजन कर कराया गया। 

मंगल कलश यात्रा महामंडलेश्वर श्री स्वामी नंद गिरी जी महाराज जी के नेतृत्व में प्रातः 9:30 बजे 108 कलश की कलश यात्रा ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर आर्यन स्कूल होते हुए डीपी यादव चौराहा पार करते हुए कार्यक्रम स्थल निकट परशुराम चौक पर संपन्न हुई। 


जिसमें 108 महिलाओं ने नंगे पैरों से अपने सिर पर कलश रखकर पुरी यात्रा पूर्ण की, जिसमें महिलाओं का उत्साह देखने लायक था तथा साय 6:30 एक विशाल शोभायात्रा जिसमे 20 झांकियां अनेक प्रकार के बेंड एवं विभिन्न प्रकार की चलित झांकियां के साथ महाकालेश्वर बालाजी धाम सम्राट अशोक नगर से प्रारंभ होकर मानसरोवर कॉलोनी,लाइन पार, चौधरी चरण सिंह चौक एवं बुद्धि विहार में विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल निकट परशुराम चौक पर संपन्न हुई। 


शोभा यात्रा में मुख्य रूप से साध्वी सुश्री गीता प्रधान जी, विशेष गुप्ता जी, डॉ जयपाल सिंह व्यास जी,शैलेंद्र प्रकाश जी, संजीव अग्रवाल, राजीव गुप्ता, डॉ डीएस चौहान,हरिओम गुप्ता जी, सर्वेश पटेल, बंटी राणा, अनंत अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मनु अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, देशराज ठाकुर, विशाल अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, आराधना अग्रवाल,छवि गुप्ता, आशा, इला, रूबी, मीनू ,प्रिया,सारिका, कविता अग्रवाल आदि रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *