health Department: जिन पर अस्पताल और पैथोलॉजी लैबों को अवैध तरीके से संचालित कराने का आरोप, उन्हीं नोडल अधिकारी को सौंपा पत्र

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। यह मामला भी अजीबोगरीब है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के जिस अधिकारी पर साठ-गांठ कर अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी लैबों को संचालित कराना का आरोप था। उसी नोडल अधिकारी को भारतीय कश्यप सेना संगठन ने ज्ञापन दिया।

This case is also strange because the Health Department official was accused of colluding with and running illegal hospitals and pathology labs. Bharatiya Kashyap Sena organization gave a memorandum to the same nodal officer.

जी हां, सुनने में यह मामला कुछ अजीब लग रहा होगा आपको, क्योंकि हमें भी लगा लेकिन सच्चाई यही है। असल में दो दिन पहले प्रेस रिलीज संग अधिकारियों को सूचनार्थ दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय कश्यप सेना संगठन (उ.प्र) के प्रदेश प्रभारी डाॅ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा था कि 16 जनवरी 2024 को दोपहर साढ़े बारह बजे भारतीय कश्यप सेना संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर आयुष्मान घोटाला, झोलाछापों व झोलाछापों से साठ-गांठ करने वाले नोडल अधिकारी डा.नरेंद्र कुमार की जांच व कार्यवाही की मांग करेंगे।

Yes, this matter may sound strange to you, because we also thought so, but this is the truth. In fact, according to the information given to the officials along with the press release two days ago, the state in-charge of Bharatiya Kashyap Sena Organization (UP), Dr. Rameshwar Dayal Turaiha had said that on January 16, 2024, at 12:30 pm, the Bharatiya Kashyap Sena Organization A delegation will submit a memorandum to the Chief Medical Officer and demand investigation and action against the Nodal Officer Dr. Narendra Kumar, who is colluding with Ayushman scam, quacks and quacks.

नीचे देखें वाट्सएप पर भेजी गई सूचना

इसी के तहत मंगलवार को प्रदेश प्रभारी डाॅ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में भारतीय कश्यप सेना संगठन का प्रतिनिधि मण्डल सीएमओ को ज्ञापन देने के लिए पहुंचा तो सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह शासकीय कार्य से कहीं गए हुए थे। इस पर एसीएमओ डॉ. नरेंद्र चौधरी ने ज्ञापन लिया। डॉ. नरेंद्र चौधरी नोडल अधिकारी हैं और उन्हीं पर झोलाछाप पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई का दायित्व है।

Under this, on Tuesday, when the delegation of Bharatiya Kashyap Sena organization under the leadership of state in-charge Dr. Rameshwar Dayal Turaha arrived to submit a memorandum to the CMO, CMO Dr. Kuldeep Singh had gone somewhere for government work. ACMO Dr. Narendra Chaudhary took a memorandum on this. Dr. Narendra Chaudhary is the nodal officer and it is his responsibility to take action to curb quackery

आयुष्मान योजना के घोटालों व नोडल अधिकारी डाॅ.नरेंद्र चौधरी की जांच के लिए कुछ इस तरह पहुंचे ज्ञापन देने

ज्ञापन में एशियन विवेकानंद सहित सभी नामित अस्पतालों में आयुष्मान योजना के घोटालों की जांच कराने व नोडल अधिकारी डाॅ.नरेंद्र चौधरी द्वारा विगत सप्ताह थाना नागफनी अंतर्गत चिराग क्लीनिक, सहारा लैब, हाईटेक पैथोलोजी लैब, शारदा पैथोलॉजी लैब, थाना मूंढापांडे अंतर्गत साईं पैथोलॉजी, थाना मुगलपुरा अंतर्गत गोल्डन लैब, थाना कुंदरकी अंतर्गत डाॅ.इमरान का अवैध अस्पताल, डाॅ.रियाजुल का अवैध अस्पताल, डाॅ.फुरकान पाशा का अवैध अस्पताल आदि सील किए गए तीन-चार दिन बाद ही सभी से साठ-गांठ कर खोले जाने पर कार्यवाही की मांग की।

In the memorandum, to investigate the scams of Ayushman Yojana in all the nominated hospitals including Asian Vivekananda and last week, Nodal Officer Dr. Narendra Chaudhary, Chirag Clinic, Sahara Lab, Hi-Tech Pathology Lab, Sharda Pathology Lab under police station Mundhapande, Sai Pathology under police station Nagfani, police station Golden Lab under Mughalpura, Dr. Imran’s illegal hospital under Kundarki police station, Dr. Riazul’s illegal hospital, Dr. Furkan Pasha’s illegal hospital etc. were sealed and action was taken after they were opened after three-four days in collusion with everyone. demanded.

ज्ञापन देखकर आरोपों को गलत बताया...

कहते हैं कि अपने खिलाफ ज्ञापन देखकर एसीएमओ ने आपत्ति की और आरोपों को गलत बताया और दो टूक कहा कि ऐसा नहीं है। मगर डॉ. तुरैहा अपनी बात पर डटे रहे और कहा सील किए जाने के तीन-चार दिन बाद ही खोले जाने के पीछे साठ-गांठ जरूर है। फिलहाल, उन्होंने ज्ञापन लिया और इन्होंने दिया…के साथ ही मामला निपट गया क्योंकि जांच होगी या नहीं, इस पर कुछ नहीं कहा सकता। दूसरी तरफ उपरोक्त वीडियो में नोक-झोंक या बातचीत होते नजर नहीं आ रही, क्योंकि यह पहले का है और रिपोर्टर निकल आया था।

It is said that after seeing the memorandum against him, the ACMO objected and termed the allegations as false and bluntly said that it was not so. But Dr. Turaiha stood firm on his point and said that there was definitely a nexus behind it being opened only three-four days after being sealed. As of now, they took the memorandum and gave it…with that the matter is settled because nothing can be said on whether there will be an investigation or not. On the other hand, there is no altercation or conversation taking place in the above video, because it is from earlier and the reporter had come out.

आरोपों पर डटे हैं डॉ. तुरैहा

दूसरी तरफ, प्रदेश प्रभारी डाॅ.रामेश्वर दयाल तुरैहा अपने आरोपों पर अटल हैं और पूछने पर कहते हैं कि नोडल अधिकारी डाॅ.नरेंद्र चौधरी ने उपरोक्त सभी क्लीनिक, अस्पताल, लैब आदि विगत सप्ताह सील किए थे मगर तीन-चार दिन बाद ही सभी से साठ-गांठ की और सभी को खोल दिया जबकि कुकरमुत्तों की तरह उगे ये झोलाछाप मरीजों को जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। देखिए ऊपर का यह वीडियो…

On the other hand, state in-charge Dr. Rameshwar Dayal Turaiha is adamant on his allegations and when asked says that Nodal Officer Dr. Narendra Chaudhary had sealed all the above mentioned clinics, hospitals, labs etc. last week but after three-four days everything was sealed. The collusion with everyone was exposed, while these quacks, who have grown like kukarmuttas, play with the lives of the patients. Watch this video below

कार्रवाई न हुई तो कमिश्नर कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही झोलाछाप अस्पताल, लैब और इनसे साठ-गांठ करने वाले नोडल अधिकारी डाॅ.नरेंद्र चौधरी पर कार्यवाही नहीं की गई तो भारतीय कश्यप सेना संगठन के पदाधिकारी कमिश्नर कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे।

He warned that if action is not taken soon against the quack hospital, lab and the nodal officer Dr. Narendra Chaudhary who is in collusion with them, then the officials of the Bharatiya Kashyap Sena Organization will go on a hunger strike at the Commissioner’s office.

ज्ञापन देने के दौरान यह पदाधिकारी रहे मौजूद ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विपिन कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, मोहर सिंह कश्यप, विशाल कश्यप, सुमित कश्यप, देवेंद्र विश्वकर्मा, कमल कश्यप, ठाकुर मंजू राठौर, बबिता सैनी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

District President Vipin Kashyap, Dharmendra Kashyap, Mohar Singh Kashyap, Vishal Kashyap, Sumit Kashyap, Devendra Vishwakarma, Kamal Kashyap, Thakur Manju Rathore, Babita Saini, Pradeep Kumar etc. were present among those who gave the memorandum.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *