Election Results 2023 : कांग्रेस से भाजपा ने छीने छत्तीसगढ़ और राजस्थान

India Uttar Pradesh Uttarakhand खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

Election Results 2023 : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं और अब तक के रुझानों से पता चलता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया। कांग्रेस से भाजपा ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान छीन लिए से हैं। इन दोनों ही राज्यों में भाजपा सत्ता के करीब पहुंच रही है वह भी पूर्ण बहुमत के साथ। जबकि मध्य प्रदेश राज्य में फिर ‘भगवा’ अर्थात भारतीय जनता पार्टी पर लोगों ने भरोसा किया है और सबसे दुखद स्थिति तेलंगाना में है। यहां I.N.D.I.A के सहयोगी BRS से कांग्रेस ने सत्ता छीन ली है सत्ता से बाहर

Election Results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Assembly Elections Results) में वोटों की गिनती जारी है. चारों राज्यों की तस्वीर भी साफ होने लगी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी दो तिहाई बहुमत की ओर है और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े के पार है, जबकि छत्तीसगढ़ में बढ़त लेने के बाद कांग्रेस फिर अधर में फंसती नज़र आ रही है. छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी के आंकड़े को पार गई है. बेशक, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाती नज़र आ रही है. दोपहर 12:41 बजे चार राज्यों के रुझानों के मुताबिक- राजस्थान में बीजेपी 113 कांग्रेस+ 70 सीटों पर और बीएसपी 3 और अन्य 13 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है.

छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी 54 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस+ 67, बीआरएस-38, बीजेपी+ 10 और एआईएमआईएम- 4 और अन्य 0 सीट पर आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश की 230 (बहुमत का आंकड़ा 116), राजस्थान की 200 में 199 (बहुमत का आंकड़ा 100), छत्तीसगढ़ की 90 सीटें (बहुमत का आंकड़ा 46) और तेलंगाना की 119 सीटों (बहुमत का आंकड़ा 60) पर फैसला आ रहा है. मिज़ोरम की गिनती सोमवार पर टाल दी गई है. राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *