ऑनलाइन कारोबार ने बहुत क्षति पहुंचाई दवा विक्रेताओं को, इसका विरोध करें: सिंह

India International Uttar Pradesh खाना-खजाना टेक-नेट

लव इंडिया, सम्भल। सीनियर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोस‌िएशन जिला संभल द्घारा नगर की दुुर्गा कालोनी में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से दवा विक्रेताओं को शासन की योजनाओं के प्रति जागरुक करते हुए उनके क्रियान्वन की जानकारी प्रदान की गई। इतना ही नहीं दवा विक्रेताओं की प्रत्येक समस्या का समाधान कराने पर भी बल दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ओसीडी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह, प्रदेश महासचिव सुधीर अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह टिल्लू, मंडल मुरादाबाद के डीएलए मनु शंकर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षीय संबोधन में ओसीडी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार ने दवा विक्रेताओं को बहुत क्षति पहुंचाई है, हम सब इसका कड़ा विरोध करते रहेंगे।

प्रदेश महासचिव सुधीर अग्रवाल ने कहा कि दवा विक्रेताओं को अधिकारियों के साथ मित्रतावत व्यवहार करते हुए सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि हम संगठित रहकर बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकते है।

डीएलए मुरादाबाद मंडल मनु शंकर अग्रवाल ने नारकोटिक्स ड्रग्स के विषय में शासन की गाइडलाइन की जानकारी देते हुए दवा विक्रेताओं के मन में व्याप्त संशय को दूर किया। इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सीनियर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोस‌िएशन जिला संभल को एआईओसीडी की प्रदेश स्तरीय शाखा ओसीडी यूपी से सम्बद्घता प्रदान की।

इस बीच संभल की नवगठित जिला कार्यकारिणी के दायित्ववान जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, महासचिव नवनीत शर्मा उर्फ संदीप, कोषाध्यक्ष सुमित वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी सुमित श्याम तथा संगठन मंत्री मौ. शमसी को शपथ ग्रहण कराई।

कार्यक्रम के दौरान महेश चंद्र, शिवहरि अग्रवाल, राघवेंद्र मिश्रा, अशोक बंसल, दीपक शर्मा, खुर्शीद इकराम, तनुज अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, सचिन गुप्ता तथा डीएलए मनु शंकर अग्रवाल, डीआई संभल मुकेश जैन, डीआई मुरादाबाद उर्मिला वर्मा, डीआई अमरोहा रुचि बंसल, डीआई बिजनौर उमेश भारती, एक्स. डीएलए पी.के. मोदी को एसोश‌िएशन के पदाध‌िकारियों द्घारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अंकुर अग्रवाल, रिजवान, कौशल गुप्ता, विशाल पाठक, प्रवीन वार्ष्णेय, अंकुर मेहरोत्रा, प्रदीप रस्तौगी, अनिल गुप्ता, मौ. शमसी, विवेक आर्य, गौरव टंडन, नफीस अहमद, सईद अहमद, मुजम्मिल हुसैन, मुजफ्फर हुसैन, मौ. आबिद डा. महमूद हसन, दीपक अग्रवाल, सुधीर श्रोत्रिय, महावीर मोंगिया, अखिलेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, योगेश रस्तौगी, सिद्धार्थ त्रिवेदी, शाहवाज अंसारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गुप्ता पोली एवं संचालन सुमित श्याम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *