भू माफिया सिपाही महेंद्र पाल सिंह की गिरफ्तारी न होने पर दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी में जताई नाराजगी

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। 6 जून 23 को घोषित भू माफिया महेंद्र पाल सिंह के पुत्र नीतीश कुमार सिंह द्वारा अधिवक्ता महावीर प्रसाद मौर्य के साथ दिनांक 30 मई 2023 को की गई अभद्रता मारपीट एवं 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट अभी तक दर्ज न होने पर आज दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सक्सेना के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और श्री मौर्य के प्रकरण में अभी तक रिपोर्ट दर्ज न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा शीघ्र रिपोर्ट दर्ज कर भू माफियाओं को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है तथा कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना ने एसएसपी को बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में इतना बड़ा भू माफिया कैसे पनप रहा है यह चिंता की बात है प्रतिनिधिमंडल में बार अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सक्सेना एवं पीड़ित महावीर प्रसाद मौर्य, विनीत भटनागर, महेंद्र सिंह, चौ0 गौतम सिंह, चौ0 रनवीर सिंह, रघुवीर सिंह, राज कुमार गौतम, ओंकार सिंह, एवं मुकैयब पाशा आदि उपस्थित रहे।

President of The Bar Association and Library today, when the report of indecent assault and extortion of Rs 15 lakh by Nitish Kumar Singh, son of declared land mafia Mahendra Pal Singh, with advocate Mahavir Prasad Maurya on 30 May 2023 has not been registered yet. A delegation of advocates under the leadership of Mr. Ashok Kumar Saxena met the Senior Superintendent of Police at 12 noon and expressed their displeasure over the report not yet being registered in Mr. Maurya’s case and demanded immediate arrest of the land mafia by filing a report soon. And has warned of agitation if action is not taken.

जांच हुई तो भूमाफिया महेंद्र पाल सिंह के पुत्र नितिश कुमार का मोबाइल खोलेगा कई छुपे हुए राज

3 जून 2023 को अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य एडवोकेट ने डीआईजी परिक्षेत्र मुरादाबाद को पत्र प्रेषित कर सिपाही के पद से बर्खास्त एवं घोषित भूमाफिया महेंद्र पाल सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के मोबाइल की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि नितिश कुमार एलएलबी का छात्र है तथा स्वयं को अधिवक्ता बताता है तथा उसके मोबाइल में तीन हजार से अधिक संपर्क सूत्र एवं करीब बीस हजार ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं तकरीबन पच्चीस जजों के कांटेक्ट नंबर मौजूद है जिसमें संभवत अनेक राज छुपे हैं यदि नितिश के मोबाइल की निष्पक्ष जांच हुई तो बड़े-बड़े राज खुलने की संभावना है।

अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य एडवोकेट ने डीआईजी परिक्षेत्र मुरादाबाद को प्रेषित पत्र में शंका व्कव्यक्त की है कि नीतीश कुमार जजों के नाम का नाजायज फायदा उठाता है तथा लोगों को डरा धमका कर ब्लैकमेल करता है मेरे जैसे ईमानदार एवं स्वाभिमानी व्यक्ति को भी अनेक झूठी शिकायतें एवं कई झूठे मुकदमे डालकर ब्लैकमेल करता है यह सपना दोनों बाप बेटे का कभी पूरा नहीं होगा हालांकि इस समय महेंद्र पाल सिंह व नीतीश कुमार से मुझे अपनी व अपने परिवार की जान को पूरा खतरा है परंतु पुलिस प्रशासन से मुझे न्याय की पूरी उम्मीद है।

यह है पूरा मामला

30 मई 2023 को भूमाफिया घोषित एवं नौकरी से बर्खास्त सिपाही महेंद्र पाल सिंह का पुत्र नीतीश कुमार फर्जी वकील बनकर सीजेएम कोर्ट में पहुंच गया और अधिवक्ता महावीर प्रसाद मौर्य से उलझ गया मौर्य द्वारा अपने विरुद्ध बार-बार डाले जा रहे फर्जी में झूठे मुकदमों की वजह पूछने पर नीतीश कुमार आग बबूला हो गया तथा अधिवक्ता मौर्य के साथ अभद्रता, गाली गलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा और उसने कहा कि तू अपना अधिवक्ता का रजिस्ट्रेशन बचाना चाहता है और मुकदमों से बचना चाहता है तो हमें 15 लाख रुपये दे दे । शोर शराबा सुनकर आस-पास खड़े अनेक अधिवक्ता आ गए जिन्होंने अधिवक्ता मौर्य को बचाया तथा नीतीश कुमार को बार में ले आए जहां बार के अध्यक्ष एवं सचिव ने सारी घटना सुनकर फर्जी अधिवक्ता नीतीश कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया थाना पुलिस को अधिवक्ता मौर्य की ओर से मारपीट गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी तथा 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की तहरीर दी गई है परंतु अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *