आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चंदन भट्ट बोले- ऐसा अभूतपूर्व विकास करेंगे, जिसे शहर के लोग आने वाले वक्त तक याद रखेंगे

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। पेशे से अधिवक्ता चंदन भट्ट इस बार नगर निगम में मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से ताल ठोंक रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि पार्टी की छवि और उनके खुद के कामों के भरोसे जनता-जनार्दन उन्हें मौका देगी। उनका कहना है कि अगर वो मेयर बने तो ऐसा अभूतपूर्व विकास करेंगे, जिसे शहर के लोग आने वाले वक्त तक याद रखेंगे।

Chandan Bhatt, an advocate by profession, is contesting on behalf of the Aam Aadmi Party for the post of Mayor in the Municipal Corporation this time. He is hopeful that the people will give him a chance on the basis of the party’s image and his own works. He says that if he reaches the mayor’s chair, he will do such unprecedented development, which the people of the city will remember till the coming times.

पिता हैं पीएसी में दारोगा

आम आदमी पार्टी के मेयर प्रत्याशी चंदन भट्ट के पिता पीएसी में दारोगा पद पर तैनात हैं। वो मुरादाबाद में ही तैनात हैं। जबकि चंदन अपने पिता के एकलौते पुत्र हैं। वो 2013 से बतौर क्रिमिनल लॉयर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वकालत के अलावा वो सामाजिक कार्यों में भी भरपूर सहयोग करते हैं। उनकी दो बहनें हैं, जो शादीशुदा हैं और शहर के बाहर रहती हैं।

Father is constable in PAC Aam Aadmi Party’s mayor candidate Chandan Bhatt’s father is posted as constable in PAC. He is posted in Moradabad only. While Chandan is the only son of his father. He is practicing as a criminal lawyer since 2013. Apart from advocacy, he also cooperates a lot in social work. He has two sisters, who are married and live outside the city.

नगर निगम में भ्रष्टाचार को बताया बड़ा मुद्दा

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट चंदन भट्ट ने शहर के काफी ख्वाब संजो रखे हैं। हालांकि वो इससे पहले भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बताते हैं। ‘लव इंडिया नेशनल’ से बातचीत में चंदन भट्ट ने इस बारे में काफी बातचीत की। कहा कि वो बचपन से ही मुरादाबाद में रह रहे हैं। लेकिन उन्होंने शहर को ज्यादा विकसित होते नहीं देखा। जिसकी वजह नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि वो ताकत में आए तो सबसे पहले नगर निगम के घोटालों की जांच कराएंगे

Aam Aadmi Party candidate Advocate Chandan Bhatt told corruption in Municipal Corporation as a big issue. He has cherished many dreams of the city. However, before this he calls corruption a big issue. Chandan Bhatt talked a lot about this in conversation with ‘loveindianational. Said that he has been living in Moradabad since childhood. But he did not see the city develop much. The reason for which is the corruption prevailing in the Municipal Corporation.

गंदगी को साफ कराने राजनीति में रखा कदम

चंदन भट्ट ने कहा कि शहर में जगह-जगह गंदगी का ढेर नजर आता है, जो नगर निगम की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि उनको मौका मिलने पर वो शहर की सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान देंगे। शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ सिविल लाइंस क्षेत्र का एक चौराहा ही दिखाई देता है। वो शहर के हर चौराहे और सड़क का सौदर्यीकरण कराएंगे।

He said that if he comes to power, he will first investigate the scams of the Municipal Corporation. Steps taken in politics to clean the city’s filth Chandan Bhatt said that heaps of filth are seen everywhere in the city, which is a big question mark on the working style of the Municipal Corporation. He said that whenever he gets a chance, he will pay special attention to the cleanliness of the city. In the city, only one intersection of the Civil Lines area is visible in the name of Smart City. He will beautify every intersection and road in the city.

महापौर बने तो अब आपको देंगे यह अट्ठारह काम

1. दो नये स्टेडियम और दो नये हॉस्पिटल बनाएंगे। 2. कपूर कम्पनी ब्रिज (दो लेन) का निर्माण करायेंगे। 3. सभी प्रकार के पुराने टैक्स माफ किये जायेंगे। 4. जल कर समाप्त किया जायेगा। 5. प्रत्येक घर से निःशुल्क कूड़ा कलेक्शन किया जायेगा। 6. सिटी बस सर्कुलेशन शहर के अन्दर तक लोकल सड़कों पर भी कराया जायेगा।7. निगम में तीन शिफ्टों में कार्य का प्रावधान कराया जायेगा। मुरादाबाद को सही अर्थों में स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा।8. हर वार्ड में 100 नई हाईटेक दुकानें खोली जायेंगी। बिजली का कनेक्शन भी दिया जाएगा।9. जनता के लिए 2417 हेल्पलाईन, सर्विस कन्फरमेशन के साथ स्थापित की जायेगी।10. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सातों दिन बाजार लगाने का स्थान दिया जायेगा। 11. ठेले पर फल, सब्जी इत्यादि विक्रेताओं के लिए वेन्डिंग जोन / स्ट्रीट फूड कोर्ट हाईवे कनेक्टीविटी के साथबनाये जायेंगे।12. डेडिकेटेड यू-टर्न बनायें जायेंगे, यातायात व्यवस्था सही की जायेगी। शहर को जाम से मुक्ति दिलायी जायेगी।13. कॉलोनियों की सड़कों को गड्डा मुक्त व समतल बनाया जायेगा ।14. नगर से अन्दरूनी क्षेत्रों तक विकास कार्य कराये जाएंगे।15. नगर के नये विकसित क्षेत्रों में मार्केट का निर्माण कराया जायेगा।16. अवारा पशुओं और कुत्ता एवं बंदन के लिए डॉग वेन और मंकी वेन स्थापित की जाएगी।17. 50 हजार सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती 10 दिन के भीतर की जाएगी। ठेकेदारी प्रथा नगर निगम से समाप्त होगी।18. अतिक्रमण के नाम पर जिन दुकानों अथवा मकानों को गिराया गया है। उनको क्षतिपूर्ति और भुगतान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *