पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देकर काला दिवस के रूप में मनाया वैलेंटाइन डे को

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया संभल। चन्दौसी में अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिये शहीद भगतसिंह पार्क पर प्रतिमा की साफ-सफाई करके माल्यार्पण के साथ मोमबत्ती जलाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करके प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र पंवार समेत पुलिस महकमें के साथ युवा व्यापारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

इसके बाद चौक पर युवा व्यापारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर वैलेंटाइन डे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण नारों का जयघोष किया गया।नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि आज का दिन देश के लिये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इस दिन पुलवामा में आतंकी हमले से हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे, देश के गौरव और शहीदों के सम्मान के लिये युवा पीढ़ी को पाश्चात्य सभ्यता के रिवाज को भूलकर आज काला दिवस के रूप में मनाना चाहिए।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा “वैलेंटाइन डे” एक अश्लीलता, अनैतिकता, बेशर्मी और कामुकता से भरा होने के साथ विदेशी परंपरा को दर्शाता है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप केवल यह समाज को असंस्कारित एवं अमर्यादित करने के उद्देश्य को पूर्ण करता हैं।नगर उपाध्यक्ष निखिल शर्मा ने कहा कि ऐसे दिन पर माता-पिता और अभिभावकों को चौकन्ना रहना चाहिए क्योंकि युवा पीढ़ी इस दिवस को आधुनिकता की निशानी समझकर किसी नरपशु के हाथों अपना सब कुछ न लुटा बैठें।इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, ऋषभ रस्तौगी, निखिल शर्मा, सावन शर्मा, यश मदान, अनूप ठाकुर, निशान्त शर्मा, लव कुमार, विपिन चौहान, क्रान्ति कुमार, विक्की रस्तौगी, कुशाग्र अग्रवाल, विकास ठाकुर, निशु शर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *