राजनीतिज्ञ, स्वतन्त्रता सेनानी और साहित्यिक व्यक्तित्व होने के कारण सरोजनी नायडू का जीवन सदैव महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज दिनाक 13 फरवरी को गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत समाजशास्त्र विभाग ने सरोजनी नायडू जी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

प्राचार्या प्रो० चारु महरोत्रा ने सरोजनी नायडू जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक महान स्वतन्त्रता सेनानी, कर्मठ राजनीतिज्ञ और कोमल हृदय की कवयित्री थीं । वे देश की पहली महिला राज्यपाल (उत्तर प्रदेश ) थी और उन्हें लयबद्ध कविता लेखन के कारण भारत कोकिला कहा गया । सक्रिय राजनीतिज्ञ, जुझारू स्वतन्त्रता सेनानी और साहित्यिक व्यक्तित्व होने के कारण उनका जीवन सदैव महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, इसी कारण उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है।

प्रो अंजनदास, उपप्राचार्या जी की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही । शगुफ्ता अनवर एवं आयशा मोहन बी ए । सेमेस्टर ने कविता पाठ किया । कार्यक्रम का संचालन प्रो अपर्णा जोशी तथा डॉ इन्दू सिंह ने ने संयुक्त रूप से किया ।

इस दौरान, प्रो अनुराधा सिंह प्रो अंचल गुप्ता, डॉ अपर्णा तिवारी, डॉ रूपाली गुप्ता,डॉ सीमा रानी , डॉ मोनिका सिंह का सक्रिय योगदान रहा । प्रो मीनाक्षी शर्मा, प्रो किरण त्रिपाठी, डॉ प्रेमलता कश्यप की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *