स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आंदोलन से मिली आजादी ऐसे में कष्ट उठाने वाले परिजनों को भुलाया नहीं जा सकता

India Uttar Pradesh Uttarakhand तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। रेती मोहल्ले में स्वतंत्रता सेनानियों परिवारों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट एवं विशिष्ट अतिथि नगर कोतवाल रहे, सभा का संचालन धवल दीक्षित के द्वारा किया गया। स्वागत उदबोधन जुनैद द्वारा रहा।





मुख्य अतिथि ने कहा, आज जिस स्वतंत्रता का हम आनंद ले रहे हैं, यह सेनानियों के त्याग और संघर्ष के कारण ही हमें प्राप्त हुई है, उन लोगों के आन्दोलनों में रहने के कारण, परिवारों ने भी अनेक कष्ट उठाये हैं, आप सबके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। आज आपसे, एकता के भाव को फैलाने का निवेदन है, भारत को स्वच्छ रखने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि नगर कोतवाल बोले आप यहाँ प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनाने में हमारे सहयोगी हों।

सिटी मजिस्ट्रेट ने सेनानी परिवारों के जुनेद उददीन पौत्र रईस उददीन, आरस्ता पोती बदरुउदीन, विवेक दीक्षित पौत्र हीरा लाल शास्त्री, शुजाउद्दीन पुत्र रियाजाउद्दीन, फुरकानी खुर्शीद पुत्री मो. खुर्शीद को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और उनके घरों की मिट्टी को कलश में एकत्र करा कर सेनानी संगठन को दिया गया। यह मिट्टी 26 जनवरी को दिल्ली राजघाट जायेगी।

सभा में आभार क्षेत्रीय पार्षद इमरान हुसैन उर्फ राजू ने व्यक्त किया। सभा में जितेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार धींगरा, बलदेव राज अरोड़ा, संजीव शर्मा, दामिनी शंखधार, कुशल पाल सिंह, अनुभव वत्सल, आलिंद कुमार आदि आनेको क्षेत्रवासी भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *