GST Officer बनकर पहुंचे तीन तथाकथित शातिर गिरफ्तार

लव इंडिया मुरादाबाद। बुधवार को मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर सफ़ेद रंग की बोलेरो संख्या UP 21CR 3219 को रोका और पुलिस में ऐसे तीन लोगों को हिरासत में लिया है जो खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर वसूली कर रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और अभी तक की जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए तीनों लोग फर्जी हैं और इनका जीएसटी विभाग से कोई मतलब नहीं है। इनसे मिमी कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी प्लेट लगी थी। कारोबारियों से चेकिंग के नाम पर वसूली करने का आरोप है। एसपी सिटी ने मामले की पुष्टि की है और कहा है रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कटघर थाना क्षेत्र ट्रांसपोट नगर में आयशा स्क्रैप वेल्डर इब्राहीम की दुकान में बोलेरो कर से तीन लोग फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर आए और बिल बुक देखकर रुपए मांगने लगे तभी दुकानदार स्वामी को शक होने पर पुलिस को फोन कर दिया और पुलिस ने इन रास्ते में रोका और विरासत में लेकर आने ले आई कटघर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना में पूछताछ की जा रही है।

थाना कटघर क्षेत्र के करुला पहुंचे फर्जी जीएसटी अधिकारी बोले बिल बुक कराओ चेक साहब करेंगे जाँच जान बचानी है तों देदो 15000 नहीं तों पड़ेगा भारी। फैक्ट्री के मलिक को हुआ शक तो पुलिस को दे दी सूचना पुलिस ने तेज़ी से कार्य करते हुए मोके पर तीनो फर्जी जीएसटी अधिकारियों को धर दबोचा। सफ़ेद कलर की बुलेरो गाड़ी जिसपर लिखा है उत्तर प्रदेश सरकार और चेकिंग के नाम पर रुपए मांग रहे थ मांग रहे थे। पुलिस को सूचना दी फिर तों रास्ते से ही धर दबोचा। पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।