गंगा अवतरण दिवस पर National Anubhuti Manch & Swastik Seva Samiti ने शरबत वितरण किया

लव इंडिया, मुरादाबाद। गंगा अवतरण के शुभ अवसर पर मझोली चौराहा श्री दुर्गा मंदिर पर राष्ट्रीय अनुभूति मंच एवं स्वास्तिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शरबत वितरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पांच तत्व से शरबत का निर्माण किया गया जिसमें दूध, गंगाजल गुलाब रस, चीनी, एवं तुलसा डाला गया भगवान भोलेनाथ को शरवत अर्पण करके भोग लगाया गया।

इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुभूति मंच के राष्ट्रीय प्रमुख विमलेंद्र विमल ने कहा कि गंगा इसी दिन धरती पर अवतरित हुई थी और भागीरथ के भागीरथी प्रयास से गोमुख से गंगासागर तक पहुंची थी गंगा दशहरा सनातन संस्कृति को बिना किसी भेदभाव की एक सूत्र में बंधता है इस दिन गंगा स्नान करने एवं शरवत वितरण करने का अपना अलग महत्व है। इस व्यवस्था में श्रद्धेय व्योम त्रिपाठी का सानिध्य भी प्राप्त हुआ।

शरबत वितरण आयोजन में लवी गुप्ता, आशुतोष शर्मा, विनय शर्मा, प्रेम गुप्ता, रीना आहूजा, मनोज आहुजा, कुंवर प्रताप सिंह, गुनगुन, तरुणा शर्मा आयुष शर्मा, अग्रिम प्रताप, जितेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र रस्तोगी, हिमांशु मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, खेमचंद कनौजिया, कुमकुम शर्मा गौरंगगी आहुजा इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!