64 महीने की Love Story जो रात के अंधेरे में कांड के बाद…

लव इंडिया, मुरादाबाद। यह एक ऐसी 64 महीने की लव स्टोरी है जो रात के अंधेरे में होते हुए थाने पहुंच गई। इस लव स्टोरी को सामाजिक मर्यादा के तहत कर शादी का रूप दिया गया। लेकिन कुछ ही दिनों में इस लव स्टोरी में 30 लाख रुपए की मांग, बेटी पैदा होने पर जुल्म के और बढ़ने के साथ ही अश्लीलता और अप्राकृतिक संबध के विरोध पर बेल्ट से पीटने और रात में घर से निकालने के बाद थाने पहुंच गई है। फिलहाल, इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज के बाद पुलिस ने तहकीकात का शुरू कर दी है।

इन धाराओं में दर्द हुआ है मुकदमा

यह गंभीर आरोप लगाए हैं भावना चौधरी ने, जो मझोला थाना अंतर्गत बुद्धि विहार निकट जवाहर मोटर की हैं। दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का प्रेम विवाह अर्पित चौधरी पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मकान संख्या बी-438, निकट जवाहर मोटर, बुद्धि विहार, थाना मझोला, जिला मुरादाबाद के साथ 31 जनवरी 2020 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था। विवाह के शुरुवाती दिनों तक सब सामान्य रहा, लेकिन विवाह के एक माह बाद ही पति अर्पित पुत्र चन्द्रपाल सिंह, ससुर चन्द्रपाल सिंह पुत्र स्व मुख्त्यार सिंह, सास सन्तरेष देवी पत्नी चन्द्रपाल सिंह, नन्द रूबी चौधरी पत्नी कनिष्ठ चौधरी व नन्दोई कनिष्ठ चौधरी पुत्र नामालूम निवासीगण नवीन नगर, शहर व जिला मुरादाबाद प्रार्थिनी के प्रेम विवाह से नाखुश थे।

रिपोर्ट में इन लोगों को किया गया है नामजद

पीड़िता के द्वारा प्रेम विवाह करने और दान दहेज न लाने के कारण ससुरालजनों ने दान दहेज, समस्त स्त्रीधन के साथ 30,00,000/- रुपये की मांग करनी शुरू कर दी। पति व अन्य ससुरालजन पीड़िता को कहीं आने-जाने नहीं देते और ना ही मायके में किसी से बात करने देते। बात-बात पर पीड़िता को कम दहेज के ताने देते और अपनी दहेज की मांग पूरा न करने पर बार-बार मारते पीटते तथा अपमानित करते। पीड़िता और अर्पित के संसर्ग से 25 जनवरी 2022 को पुत्री रियान्या को जन्म दिया। बेटी पैदा करने के कारण प्रार्थिनी के ससुरालियों का पारा और ज्यादा चढ़ गया और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा । ससुर चन्द्रपाल सिंह, बुरी नजर रखता तथा अश्लील हरकतें करता। पीड़िता ने उक्त दहेज की मांग अपने मायके वालों को बतायी, तो मायके वालों ने पीड़िता को ही समझा दिया कि समय के साथ सब सही हो जायेगा, किन्तु पति शराबी लोगों के साथ रहने के कारण बदमाश भी बन चुका है। पति दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण मायके वालों को तमन्चा लेकर जान से मारने के लिए अपने बदमाश साथी भेज दिये। भाई को भी जान से मारने की धमकी देता है।

माता-पिता ने ससुरालजनों द्वारा प्रताड़ित करने के कारण 15,00,000/- रुपये किस्तों में दान स्वरूप दे चुके है, किन्तु फिर भी दहेज लोभियों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और लगातार अपनी दहेज की मांग को पूरा करने के कारण लगातार शारीरिक मानसिक व समाजिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। 25 मई 2025 को करीब 11:30 बजे रात्रि पति अर्पित शराब पीकर घर आया और आते ही जबरदस्ती करने लगा और यौन सम्बन्ध बनाने समय अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाये । विरोध करने पर बेल्ट से बहुत मारा पीटा और रात में ही प्रार्थिनी को यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि जा, अब मुझे तेरी कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!