Pacific Star Homes में रुद्राक्ष का पौधारोपण

मुरादाबाद। प्रकृति सेवा समिति के सौजन्य से पैसिफिक स्टार होम्स, काँठ रोड मुरादाबाद के प्रांगण में रुद्राक्ष के पेड़ का वृक्षारोपण एओए कमेटी के अध्यक्ष राजीव ढल, सचिव राजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा एवम सदस्य शशांक शर्मा द्वारा किया गया। सनातन धर्म में रुद्राक्ष का अपना महत्व है।

पैसिफिक स्टार होम्स मुरादाबाद की नंबर 1 सोसाइटी है जो अपने उच्च स्तर के मैनेजमेंट के लिये मुरादाबाद मंडल में भली भाँति जानी जाती है। यह सोसाइटी इस तरह के धार्मिक और विकास शील आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।

आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग पैसिफिक स्टार होम्स के राजीव ढल, सुरेश शर्मा, राजेश सोनी, शोभित अग्रवाल, ऋचा शर्मा, अर्चना शर्मा, ममता ढल, प्रगति अग्रवाल, अनिता सुरेश, रेणु गुप्ता, वंदना कपूर व अन्य लोग।