raamadol juloos: रंगों की बौछार के साथ दिया हिंदू एकता का संदेश


Please choose display type!
मुरादाबाद। गुरुवार को कटघर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना से निकल गए रामडोल जुलूस में रंगों की बौछार के साथ होली के हुड़दंग करते युवाओं के साथ महानगर के दिग्गज राजनेताओं ने शामिल होकर हिंदू एकता का संदेश दिया।

- 2-in-1 Heads for Full Face Hair Removal – Includes 2 precision heads for effective hair removal from eyebrows, upper lip…
- Easy to Use with One-Hand Operation – The VIFORA facial hair remover features a simple push switch and ergonomic design …
- Pain-Free, Gentle & Safe for All Skin Types – Features a 3D arched cutter head with open gaps for fast, smooth trimming….
कटघर क्षेत्र गाड़ीखाना से रामडोल जुलूस में शामिल महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, नगर विधायक रितेश गुप्ता, श्याम बिहारी मिश्रा, पार्षद कुलदीप नारायण, राम जी, पार्षद प्रभात सक्सेना, विवेक शर्मा व अन्य लोग शामिल रहे।

मुरादाबाद। होली के पवन पर्व पर दहन के लिए बंगला गांव चौराहे से गन्ने की खरीदारी करते अनिल,राजेश कुमार,सूरज सैनी,दिनेश गुर्जर व अन्य।

मुरादाबाद। होली के पवन पर्व पर डिप्टी गंज के पास सड़क पर होलिका सजाते अंकुर सिंह व सूरज सागर।