All India Payame Insaaniyat Forum ने जिला जेल से तीन बंदियों को कराया रिहा

लव इंडिया, मुरादाबाद। सामाजिक संस्था ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के सहयोग से शासन एवं प्रशासन की मंशा के अनुरूप ज़िला कारागर मुरादाबाद से तीन बंदियों को रिहा किया गया।

ज्ञात रहे यह संस्था समाज सेवा मे विशेष भूमिका अदा कर रही है । इसी क्रम में आज फोरम के अध्यक्ष डॉ. अल्लाहुद्दीन सैफ़ी एवं मुसर्रत हफ़ीज़ एडवोकेट ने अपने साथियों के सहयोग से बंदियों पर 27500/ रुपए का जुर्माना अदा कर बंदियों को जेल से रिहा कराया गया । इस अवसर पर रिहा हुए बंदियों एवं जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने संस्था का आभार व्यक्त किया।

संस्थाध्यक्ष सैफ़ी ने बंदियों को भविष्य मे अपराध ना करने की सीख दी । संस्था के वरिष्ठ सहयोगी एवं मीडिया प्रभारी मुसर्रत हफ़ीज़, एडवोकेट ने संस्था के बारे मैं संक्षेप में जानकारी दी और इसके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों के बारे मैं विस्तार से बताया।फोरम के सदस्य रेहान अहमद का सहयोग रहा।