Miss, Teen and Mrs Moradabad 2026 के लिए Audition में दिखे हसीनाओं के जलवे…
फाइनल के लिए आज हुए ऑडिशन

विजेताओं को मिलेगा फाइनल में प्रतिभाग करने का अवसर। ऑडिशन से वंचित इच्छुक युवतियां वाइल्ड कार्ड एंट्री से कर सकती है प्रतिभाग।

5 फरवरी तक वाइल्ड कार्ड एंट्री रहेगी ओपन….
लव इंडिया मुरादाबाद। लाइफ स्टाइल फाउंडेशन, पर्यावरण मित्र समिति एवं डिफरेंट एंगल द्वारा आयोजित मिस, टीन एवं मिसेज मुरादाबाद 2026 के लिए आज ऑडिशन का आयोजन मिगलानी सेलिब्रेशन में किया गया।

ऑडिशन में तीनों कैटेगरी की लगभग पैंतीस प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। सिलेक्शन के उपरांत चयनित प्रतिभागी फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेंगे।

आज के ऑडिशन की जूरी में शमिता जैन, साक्षी नागपाल, कोमल गांधी रहे। अतिथियों में आशु गुप्ता, पंकज सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।

संचालन कनक भारती द्वारा किया गया। पराग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा सफल आयोजन किया गया।

व्यवस्था में मुख्य रूप से गरिमा सिंह, आर एन वाजपेई, उर्वशी सिंह, हिमान्तिका खत्री, कार्तिक मिगलानी आदि रहे।
विजेताओं को मिलेगा फाइनल में प्रतिभाग करने का अवसर
ऑडिशन से वंचित इच्छुक युवतियां वाइल्ड कार्ड एंट्री से प्रतिभाग कर सकती है। 5 फरवरी तक वाइल्ड कार्ड एंट्री ओपन रहेगी।



Hello world.