अब CM Yogi मुरादाबाद पहुंचेंगे गुरुवार अपराह्न 3:30 बजे और 24th Battalion PAC में करेंगे जनसभा

लव इंडिया मुरादाबाद। बारिश के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल किया गया है। अब दिल्ली रोड पर सर्किट हाउस के पिछे बुद्धि विहार में जनसभा नहीं होगी क्योंकि यहां पर जनसभा स्थल पर घुटने घुटने पानी भरा है ऐसे में प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दर्शन सभा स्थल को परिवर्तित करते हुए 24 वाहिनी पीएसी में जनसभा करने का निर्णय लिया है। शेष प्रोग्राम पहले की ही भांति हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब बरेली से दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से चलेंगे और दोपहर 2 बजे बिलारी तहसील के गांव पिपली में अटल आवास योजना में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे और विकास परियोजनाओं का लोक कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां मुख्यमंत्री अपराह्न 3:10 बजे तक रहेंगे।

इसके बाद अपरांत 3:30 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस पर सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और यहां से अपराह्न 3:40 बजे हनुमान मंदिर वाटिका और बार म्यूजियम का निरीक्षण करने के बाद 4:05 पर संविधान पार्क का भी निरीक्षण करेंगे। यहां के बाद मुख्यमंत्री सीधे 24 बटालियन पीएसी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले यह जनसभा सर्किट हाउस के पीछे मैदान में ही होनी थी लेकिन लगातार बारिश के बाद यहां पर घुटने- घुटने पानी भर गया है। इसके चलते जनसभा के स्थान को परिवर्तित किया गया है। यहां के बाद शाम 5:40 बजे से शाम सात बजे तक सर्किट हाउस में सांसद और विधायकों से मुलाकात और बैठक करेंगे।

शाम को 7: 05 बजे से 7: 25 के बीच स्पंदन सरोवर का लोकार्पण करेंगे और रात में सर्किट हाउस में ही विश्राम करेंगे। इसके बाद सुबह 9:40 बजे संभल के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जाएंगे। संभल में सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवीन पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के बाद भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 10:15 बजे जिलाधिकारी कार्यालय का शिलान्यास करेंगे और लगाई गई प्रदर्शनी को देखेंगे तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री काल्कि तीर्थ विजन डॉक्युमेंट्र प्रेजेंटेशन को देखने के बाद दोपहर 12:10 बजे संभल से बरेली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे।

लव इंडिया मुरादाबाद

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!