All India Cultural Association: कलाकारों ने गायन,नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा

निर्भय सक्सेना, लव इंडिया, बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला कल्चरल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे 35 वां अखिल भारतीय नृत्य,नाट्य एवं संगीत समारोह में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। संजय कम्युनिटी हाल में चल रहे कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ नगर शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने किया।

कार्यक्रम में बूगी जोन, ताल डांस ग्रुप, हाई फ्लेयर, जैक्सन डांस ग्रुप, हिप हॉप डांस ग्रुप, क्लासिकल सोल आदिने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों की वाहवाही लूटी। द्वितीय सत्र का शुभारंभ नगर निगम में महापौर डॉ. उमेश गौतम ने किया।आकांशा, चाहत, अर्जिता सिंह, अग्रिमा-भूमि, ज्योति- कनिष्का आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

तीसरे सत्र का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. आकाश गंगवार, समाजसेवी पवन सक्सेना, डॉ. अतुल सक्सेना, डॉ.अजय गुप्ता, समाजसेवी धर्मेन्द्र गुप्ता, आशीष गुप्ता, निर्भय सक्सेना, मुकेश तिवारी, वीरेंद्र अटल, कुमार रहमान आदि उपस्थित रहे।

संध्या में दो नाटकों का मंचन हुआ। पहला नाटक “गिरगिट” समन्वय सांस्कृतिक समिति रामनगर उत्तराखंड का हुआ। निर्देशक शिखर बिष्ट, हिमानी थापा।.मेकअप, लाइट एंड स्टेज सेटिंग अर्जुन कश्यप की रही। दूसरा नाटक “कैदी नम्बर 86” हुआ। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. सैय्यद सिराज अली, मोहम्मद नवी, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, दिलशाद, प्रदीप मिश्रा, राजीव शर्मा, नीलम वर्मा, हरजीत कौर, पूजा कालरा, प्रमोद उपाध्याय, गुरप्रीत कौर, सोनिया धवन, डॉ. अजय राज शर्मा, अमित कक्कड़, भूपेन्द्र वर्मा, शिवम प्रजापति, मोती राम वर्मा, राजीव लोचन, कमल श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक मंडल में हरजीत कौर, रत्ना वर्मा और नाहिद बेग रहे।
One thought on “All India Cultural Association: कलाकारों ने गायन,नाटक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा”