Tenth Moharram पर महानगर में परंपरागत ढंग से निकाला गया जुलूस

कंबल वाले ताजिया को देखने उमड़ा हुजूम। कंबल वाले ताजिया के साथ ताजियों के निकलने का सिलसिला शुरूमातम करते हुए… या हुसैन की सदाएं बुलंद कीं



लव इंडिया, मुरादाबाद। हर साल की तरह इस साल भी दसवें मोहर्रम पर महानगर में परंपरागत ढंग से जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए और ताज़ियों के साथ शांति एवं अनुशासन के बीच मातम करते हुए… या हुसैन की सदाएं बुलंद कीं।




मुरादाबाद। दसवें मोहर्रम को कंबल के ताजिए चौराहे पर कंबल के ताजिया व हूरों की जोड़ी से सलाम कर ताजिया का जुलूस उठवाते जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल,एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह,सपा सांसद रुचि वीरा, देहात विधायक नासिर कुरैशी, सलीम वारसी, अनवर मलिक,सलाउद्दीन मंसूरी,कामिल मंसूरी, तालिब अंसारी, अतहर अंसारी व जुलूस में शामिल रहे।

