Goldie Masala Brand की हल्दी के चार पैकेट में लेड क्रोमेट पाया, हाई कोर्ट ने कहा-रेस्टोरेंट संचालक नहीं, उत्पाद की गुणवत्ता के लिए निर्माता जिम्मेदार होगा

Goldie Masala Brand की हल्दी के चार पैकेट में लेड क्रोमेट पाया, हाई कोर्ट ने कहा-रेस्टोरेंट संचालक नहीं, उत्पाद की गुणवत्ता के लिए निर्माता जिम्मेदार होगा।


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि यदि कोई रेस्टोरेंट संचालक रजिस्टर्ड निर्माता से सीलबंद पैकेट खरीदता है, तो उसकी खराब गुणवत्ता के लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल की पीठ ने शाहजहांपुर निवासी रेस्टोरेंट कर्मचारी पीयूष गुप्ता के खिलाफ समन आदेश को रद्द कर दिया। मामला 21 मार्च 2023 का है, जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रेस्टोरेंट से गोल्डी मसाला ब्रांड की हल्दी के चार पैकेट लिए और जांच में उसमें लेड क्रोमेट पाया गया।

हाईकोर्ट ने समन आदेश को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि दोष उत्पाद निर्माता पर ही रहेगा, न कि रेस्टोरेंट संचालक या कर्मचारी पर।

error: Content is protected !!