अब दंगा मुक्त होकर नाथ नगरी कॉरिडोर से बना रहा अपनी पहचान: CM Yogi

लव इंडिया बरेली । बरेली अब दंगा मुक्त हो गया है बल्कि नाथ नगरी और कॉरिडोर से अपनी पहचान भी बना रहा है। साथ ही विकास की दिशा में भी अग्रसर हो रहा है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद बरेली के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 1258.33 करोड़ की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1004.50 करोड़ की 322 परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया गया।

सर्किट हाउस में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया

बरेली कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि सावन के पवित्र माह में नाथ नगरी में आकर देव आदि देव महादेव के चरणों में नमन करने का उन्हें सौभाग्य मिला है। साथ ही विकास योजनाओं के लिए जनपद वासियों को भी बधाई दी। कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी जी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। यही नहीं वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के साथ सर्किट हाउस में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।

जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्य कराया जा रहा


जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि पहले बरेली पर दंगे का दाग था आज नाथ कॉरिडोर से पहचान होती है। नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, वनखंडीनाथ जैसे मंदिरों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। न्यू बरेली में विकास प्राधिकरण, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्य कराया जा रहा है।

नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया


इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टैबलेट प्रदान किए, जिसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत लाभार्थी राखी व नीलम को ऋण स्वीकृति चेक प्रदान किया गया। बैंक ऋण के लाभार्थी बिशम्बर दत्त व सुमन बक्शी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही रोजगार मेले के माध्यम से चयनित लाभार्थी शेखर प्रताप सिंह व प्रवीन कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

प्रमाण पत्र, मेडल ट्रैकसूट एवं बैग प्रदान किया

खाद्यान्न भण्डारण/अन्नपूर्णा भवन योजना के अन्तर्गत गीता देवी व सुधा देवी को चाभी प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थी कमलेश कुमारी व रेनू को चाबी व खाद्यान्न किट प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनान्तर्गत लाभार्थी छाया देवी व राहुल को चेक प्रदान किया गया। नन्दिनी कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत लाभार्थी देवदत्त व रीता देवी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूल प्रतियोगिता/एशिया पैसिफिंक डेफ गेम में पदक विजेता खिलाड़ी विनय तोमर व अनमोल कुमार को प्रमाण पत्र, मेडल ट्रैकसूट एवं बैग प्रदान किया गया। खेल में प्रदर्शन करने वाले बालक/बालिकाओं अंजुन व दिनेश को प्रमाण पत्र, ताइक्वांडो स्वर्ण राष्ट्रीय किट प्रदान किया गया।

किसी को चेक किसी को प्रमाण पत्र दिया

आर के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी अमन सक्सेना व आदर्श सिंह को टेबलेट वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत रीता कली व कमल को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। उ प्र राज्य आजीविका मिशन योजनान्तर्गत सरोज कुमारी व रीना को आरएफ व सीआईएफ की धनराशि का डमी चेक प्रदान किया गया। उज्जवल योजना के अन्तर्गत शीला देवी को गैस चूल्हा प्रदान किया गया।

शहर की नई पहचान बन रही


मुख्यमंत्री योगी जी ने इस अवसर पर कहा कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रचते हैं लेकिन समाज की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता से ऐसे तत्व विफल हो जाते हैं। यह यात्रा अब सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। बरेली में लाखों श्रद्धालुओं ने नाथ मंदिरों में जलाभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की, जो शहर की नई पहचान बन रही है।

जाति, मजहब या क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं किया


योगी आदित्य नाथ जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विरासत को विकास के साथ जोड़ कर काम कर रही है। 2017 से पहले बरेली हर तीसरे महीने दंगों की आग में जलता था, अब वह नाथ कॉरिडोर और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि अब किसी योजना में जाति, मजहब या क्षेत्र के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है। यह नया भारत है, जो सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।

विकास सबका तुष्टिकरण किसी का भी नहीं

अब बरेली में तेजी के साथ विकास हो रहा है। डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है, आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बरेली मण्डल को नई विकास की उड़ान मिलने वाली है, विकास के साथ विरासत भी के सिंद्धात के अन्तर्गत बरेली समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर है, विकास सबका तुष्टिकरण किसी का भी नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 1258.33 करोड़ की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1004.50 करोड़ रुपए की 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं का निर्माण

लोकार्पण के अन्तर्गत 486.24 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण कार्य, 354.80 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य, 172.15 करोड़ रुपए की लागत से पुरानी जिला जेल का पुनर्निर्माण कार्य, 129.51 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य, 47.90 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 29.85 करोड़ रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं का निर्माण कार्य शामिल है।

शिक्षा हितार्थ कार्य सम्मिलित

इसके अलावा शिलान्यास के अन्तर्गत 499.99 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य, 199.64 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु कार्य, 147.15 करोड़ रुपए की लागत से बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य, 66.06 करोड़ रुपए से नगर निगम के निर्माण कार्य, 64.06 करोड़ रुपए की लागत से धर्मार्थ कार्य, 21.54 करोड़ रुपए की लागत से शिक्षा हितार्थ कार्य सम्मिलित हैं।

युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी जी ने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने ‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना‘‘ का लाभ लेने के लिए युवाओं के प्रेरित करते हुए कहा कि इस योजना में चयनित युवाओं को 5 लाख रुपए तक गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण, समय पर पुनर्भुगतान पर 7.5 लाख रुपए और फिर 10 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले 8 वर्षों में 8.5 लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

समाज में प्रेरणा का संचार हो


योगी आदित्यनाथ जी ने बताया कि हाल ही में 60 हजार 244 पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी हुई है, जिसमें 12 हजार से अधिक बेटियों को शामिल किया गया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इन चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाए ताकि समाज में प्रेरणा का संचार हो।

आधारभूत ढांचा तेजी से बदल रहा है


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने प्रदेश को माफिया मुक्त और भय मुक्त बनाया है। अब यूपी की पहचान वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से हो रही है। डबल इंजन की सरकार विरासत को विकास के साथ जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी, हाईवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, फ्लाईओवर से प्रदेश का आधारभूत ढांचा तेजी से बदल रहा है।

आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक नेतृत्व में अग्रणी बने

बरेली को पार्श्वनाथ भगवान की पावन भूमि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश राम, कृष्ण, बुद्ध और जैन तीर्थंकरों की जन्मभूमि और तपोभूमि है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित कर आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक नेतृत्व में अग्रणी बने।

केंद्र की सहायता से योजनाओं को मंजूरी दी


मुख्यमंत्री जी ने रामगंगा बाढ़ सुरक्षा, एनएच 24 शंखा पुल मार्ग चौड़ीकरण, यूनानी मेडिकल कॉलेज, नगर निगम कार्यालय, ऊर्जा विभाग भवन, गैस संरक्षण परियोजनाओं सहित 9 नई योजनाओं का लोकार्पण और कई का शिलान्यास किया। साथ ही पर्यटन विकास के लिए रामनगर किला, अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगंबर मंदिर आदि स्थलों पर केंद्र की सहायता से योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

परियोजनाएं बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं के विकास को नई उड़ान

मुख्यमंत्री जी ने डबल इंजन सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के हर नागरिक को विकास का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने बरेली मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि विकास योजनाओं की प्राथमिकताएं जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर तय की जा रही हैं। ये परियोजनाएं बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं के विकास को नई उड़ान देंगी।

विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की अपील

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने आगामी रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश भर की बसों में महिलाओं के लिए (8, 9 और 10 अगस्त) को निःशुल्क यात्रा की घोषणा की और कहा कि यह व्यवस्था नगर परिवहन और परिवहन निगम की बसों में एक सहयात्री के साथ लागू होगी। उन्होंने स्वच्छता को नागरिक जिम्मेदारी बताते हुए स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी से पहले विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की।


इस अवसर पर मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता जे पी एस राठौर, राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण डॉ अरुण कुमार, राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय सिंह गंगवार, सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ उमेश गौतम, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, विधायक कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी लाल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेंद्र शर्मा, विधायक मीरगंज डॉ डी सी वर्मा, विधायक नवाबगंज डॉ एम पी आर्य, भाजपा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!