All India Literature Council, Braj Province: धरा के आभूषण हैं वृक्ष उनकी रक्षा सभी का कर्तव्य: डाॅ सुरेश मिश्रा

लव इंडिया, बरेली । अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त, बरेली की “सनातन संस्कृति में वृक्षों का महत्व विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण होते हैं । वृक्ष पर्यावरण के संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए उन्हे पर्यावरण का सजग प्रहरी कहा जाता है। उनकी रक्षा सभी का कर्तव्य है।

विचार गोष्ठी का आयोजन शील ग्रुप के सिटी कार्यालय में किया गया। इसकी अध्यक्षता बरेली कालेज के हिन्दी के विभागाध्यक्ष रहे डाॅ एस पी मौर्य ने की।
गोष्ठी में प्रांतीय महामंत्री डाॅ शशि बाला राठी ने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा जुलाई माह में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जाएंगे।

पत्रकार निर्भय सक्सेना ने कहा कि आवश्यक होने पर वृक्ष को काटने के बजाय उनके ट्रांसप्लांट की व्यवस्था की जाए ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ एस पी मौर्य ने कहा कि सनातन संस्कृति में वृक्ष के महत्व को देखते हुए उनकी पूजा और उन्हे संरक्षण प्रदान करने पर बल दिया गया था ।
इस अवसर पर जनपदीय अध्यक्ष डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, रोहित राकेश और संजीव शंखधार ने भी विचार व्यक्त किए । रितेश साहनी और अनुज वत्स ने काव्य पाठ किया ।
गोष्ठी का संचालन डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा ने एवं प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । निर्भय सक्सेना