SP महिला सभा ने की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बयान की निंदा

लव इंडिया, मुरादाबाद । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ दिए गए बयान पर सपा महिला सभा ने रोष व्यक्त किया।

मुरादाबाद में सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शीरीगुल के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सदन में माननीय अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दिया है, ऐसा बयान किसी बड़े संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता। शीरीगुल ने गुप्ता के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की।

उन्होंने इस मामले में भाजपा से रेखा गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर तलत, वीना विश्नोई, रोशन जहां, शशी गुप्ता, नाजिश, रेशमा परवीन, नाजिश परवीन, रहमत जहां, तरन्नुम, नूरी, कुसुमलता, आसिफा, शमसा, फरहीन, सलमा, मोनी शर्मा, नाजुक, समरीन, चांदनी, संगीता, नूर बी, तबस्सुम आदि महिला सभा की कार्यकर्ता मौजूद रहीं।