Chamber of Commerce’s के Diwali celebrations include a firecracker show and a musical night.

चैम्बर ऑफ कामर्स के दीपावली उत्सव में हुआ पटाखा शो, म्यूजिकल नाइट

बरेली। सैन्ट्रल यू पी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन के दीपावली उत्सव में पटाखा शो, म्यूजिकल नाइट के साथ क्विज गेम के विजेताओं को विधायक संजीव अग्रवाल एवं मेयर उमेश गौतम ने पुरस्कार वितरित किए।

चैम्बर अध्यक्ष राजीव शिंघल ने सभी सदस्यों से मानव सेवा हेतु निरंतर रक्तदान करने की भी अपील की। बरेली क्लब में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कैन्ट श्री संजीव अग्रवाल ने सभी सदस्यो को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनो से प्रेम व सौहार्द में वृद्वि होती है।


विशिष्ठ अतिथि मेयर बरेली डाॅ उमेश गौतम ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख समृद्वि, स्वास्थ्य और सफलता लेकर आये एवं आप सभी के परिवार में हमेशा खुशियों का प्रकाश बना रहे, एैसी हमारी कामना है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने दीपावली उत्सव के साथ- साथ विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता भी हुई जिसमें सभी ने बढ- चढ कर भाग लिया। अंत में सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरूस्कृत भी किया गया।


चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शिघंल व सचिव अल्पित अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से प्रेम व सौहार्द में वृद्धि होती है तथा ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। चैम्बर अध्यक्ष राजीव शिंघल ने सभी सदस्यों से मानव सेवा हेतु रक्तदान की अपील भी की। साथ ही राजीव सिंघल, अंकुर सक्सेना ने मंच से गीत भी सुनाया।

चैम्बर सचिव अल्पित अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष डाॅ अभिनव अग्रवाल ने जीएसटी की दरें कम होने पर सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस कदम से उद्योग एवं व्यापार में अप्रत्याशित तेजी आयी है। पटाखा शो का आयोजन संस्था सदस्य राजा चावला द्वारा किया गया । इस दीपावली उत्सव में विभिन्न प्रकार के क्विज गेम का आयोजन चैम्बर ऑफ कामर्स की लेडीज बिंग की चेयरपर्सन श्रीमती अमिता अग्रवाल ने कराया।

उन्होंने दीपावली की शुभकामनएं देते हुए कहा कि रोशनी का यह त्यौहार सभी के जीवन में समृद्धि व खुशहाली लेकर आये। कार्यक्रम निर्देशक पुनीत सक्सेना व राहुल अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में सभी सदस्य परिवारों ने आतिशवाजी का भी भरपूर आनन्द लिया।

समारोह में पूर्व अध्यक्ष किशोर कटरू, डा केशव कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ विमल भारद्वाज, मनीष शर्मा, सजल गोयल, अभय गंगवार, राजेश अग्रवाल, मनोज सेठी, अभिनव कटरु, संदीप टंडन, शिव कुमार अग्रवाल, रवि शर्मा, निर्भय सक्सेना, तेजेन्द्र सिंह, सुनीत मूना, डॉ. शकील अहमद, उन्मुक्त सम्भव शील, ललित अग्रवाल, मनोहर लाल धीरवानी, मयूर धीरवानी, राजीव खुराना, आशु अग्रवाल, डॉ. संजय कृष्णन, अनिल अग्रवाल, अभिषेक कटरू, निशांत अग्रवाल, डॉ. सचिन अग्रवाल, निहित अग्रवाल, पवन मित्तल, धर्मेन्द्र सक्सेना, शरद अग्रवाल, संदीप खण्डेलवाल, रवि अग्रवाल, अजीत जैसवाल, अश्विनी खण्डेलवाल, सी. ए. सुधीर मेहरोत्रा, शिवम अग्रवाल, अरुण बधवानी एवं मुनीश मित्तल आदि ने सपरिवार भाग लिया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!