ahilyabai holkar की 300वीं जयंती पर Nagar Panchayat Pakbara के चेयरमैन ने की बेटियों को पढ़ाने की अपील

लव इंडिया, मुरादाबाद। 30 मई 2025 को कार्यालय नगर पंचायत पाकबड़ा में आहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मलेन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे आहिल्याबाई होल्कर जी की जीवनी पर रौशनी डाली व संघर्षों की जानकारी दी गई महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया गया। महिलाओं को समाज में आगे आकर बढ़चढ़ कर हर क्षेत्र में हिस्सा लेना चाहिए।

नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद याक़ूब ने सभी का माला पहना कर स्वागत किया ओर खासतौर से बेटियों को पढ़ाने की अपील भी की। इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि कमल प्रजापति जिला महामंत्री बीजेपी , मुख्य वक्ता लवी सक्सेना मिडिया प्रभारी महिला मोर्चा, सुमन सिंह जिलाउपाध्यक्ष महिला मोर्चा वार्ड सभासद रंजीत सैनी, बंटी, रोहित सैनी, हिमांशु गुप्ता, सुमित दिवाकर महामंत्री युवा मोर्चा,महिला कल्याण विभाग से तनीषा दिवाकर, डॉ ऋतू सिंह phc पाकबड़ा, लिपिक हिमांशु चौहान,दानिश मलिक आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!