All India Cultural Association: डाॅ. राघवेंद्र शर्मा समाजसेवा शिरोमणि से सम्मानित

लव इंडिया, बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन द्वारा विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा समाज सेवा शिरोमणि, राजेश अग्रवाल समाज रत्न एवं रवि गोयल को समाज भूषण पद से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विनय सागर को महामूर्ख, राजीव गोस्वामी को मूर्ख सम्राट की पदवी दी गई।
उपजा प्रेस क्लब में इस वर्ष भी होली के अवसर पर महामूर्ख सम्मेलन ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएश संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू के नेतृत्व में हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड़ ने की। कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा को समाज सेवा शिरोमणि, रवि प्रकाश गोयल को समाज भूषण, डॉ. पवन सक्सेना व निर्भय सक्सेना, मुकेश तिवारी, पुत्तन सक्सेना, कुमार विनय, दीपक जी, अशोक शर्मा लौटा, वीरेंद्र अटल आदि को कल्चरल एसोसिएशन संस्था द्वारा पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया।

डॉ. विनोद पागरानी, पवन अरोड़ा, पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, व्यापार मंडल से सुरेन्द्र रस्तोगी व अंकुर सक्सेना, राज गोपाल खट्टर को समाज रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विनय सागर जायसवाल को महामूर्ख राजीव गोस्वामी को मूर्ख सम्राट, रोहित राकेश को मूर्ख शिरोमणि, रामधनी निर्मल मूर्खाधिराज, गजल राज को शान-ए-बरेली, शाद शम्सी को शान-ए-उत्तर प्रदेश, सरवत परवेज को शान ए वतन और डॉ. मिथिलेश राकेश को शान-ए-पांचाल सम्मान दिया गया।
- Camera: 108 MP Main Camera with EIS; 2MP Depth-Assist Lens and 2MP Macro Lens; Front (Selfie) Camera: 16MP
- Rear Camera Mode: Hi-res 108MP mode, 3x Lossles Zoom, Photo, Video, Nightscape, Expert, Panoramic, Portrait, Macro, Time…
- Display: 6.72 Inches; 120 Hz Adaptive refresh rate; FHD+(1080×2400), Colors: 16.7 Million colors, 391 ppi, Aspect Ratio:…
रोहित राकेश ने नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा– “बगुला भगत बने फिरते है नेता हिंदुस्तान के, कुटिल चाल चलने वाले पात्र नहीं सम्मान के” कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, गोविंद सैनी, सुनील धवन, राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, राजीव लोचन, मोहम्मद नबी, डॉ. सैयद सिराज अली,नरेंद्र विश्वकर्मा, सुबोध शुक्ला, अमित सक्सेना, हरजीत कौर, प्रदीप मिश्रा, कमल श्रीवास्तव, दिलशाद, मिराज, राधेश्याम कुमार, जितेंद्र पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।