अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का पीतलनगरी में स्वास्थ शिविर, 126 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

लव इंडिया, मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद इंडिया हेल्थ लाइन महानगर मुरादाबाद के द्वारा 14 वां निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण व परामर्श शिविर पीतल बस्ती प्रखण्ड के अंतर्गत ट्रूप इंस्टीट्यूट पीतल बस्ती में आयोजित किया गया।

शिविर में डॉ.नितिन बत्रा फिजिशयन, डॉ. अंकित अग्रवाल दन्त रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। शिविर में 45 नि:शुल्क ECG, 78 नि:शुल्क शुगर टेस्ट, 57 मरीजों का B.P. टेस्ट एवं नि:शुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया। शिविर में कुल 126 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।


शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना, वंदना शर्मा प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद, स्वाति शर्मा महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद महानगर महामंत्री अमित अग्रवाल, विभाग महामंत्री गौरव सैनी, सुरेश कुमार गुप्ता महानगर अध्यक्ष, ईशांक भारद्वाज, अभिषेक श्रीवास्तव, शिवम प्रजापति, सुनील प्रजापति, उदित पाण्डेय, हर्षल सक्सेना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!