पीतल नगरी की उभरती हुई कथक नृत्यांगना अनन्या अग्रवाल ने उत्तराखंड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/20250106_235115.jpg)
लव इंडिया मुरादाबाद। दुनिया भर में पीतल की चमक के लिए मशहूर बीच विख्यात पीतल नगरी मुरादाबाद की उभरती हुई कथक नृत्यांगना अनन्या अग्रवाल ने उत्तराखंड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अनन्या अग्रवाल ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई कथक डांस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ये प्रतियोगिता दोनों प्रदेशों के कथक डांसरों के बीच में थी। इस मुकाबले में अनन्या ने बाजी मारी है।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250106-WA0653.jpg)
मुरादाबाद में मंडी चौक, जीलाल स्ट्रीट निवासी अनन्या अग्रवाल ताल तरंग की छात्रा है। उनके गुरु प्रिया व्यास व नितिन व्यास है । पहले भी वो कई मंचों पर अपनी नृत्य कला के लिए सम्मानित हो चुकी हैं।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250106-WA0362.jpg)
अनन्या ने हल्द्वानी में हुई कथक डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें जजेज ने उन्हें बेस्ट कथक डांसर के रूप में चुना। 6 जनवरी 2025 को अनन्या अग्रवाल ने हिंदुस्तान के कत्थक डांस कर कुमार शर्मा की कथक नृत्य कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250106-WA0651.jpg)
मालूम हो कि अनन्या अग्रवाल के पिता पवन अग्रवाल मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार हैं और हिंदी दैनिक परिवर्तन के दौर समाचार पत्र के संपादक भी हैं।