अब्दुल्लाह पठान गैंगरेप केस में भूख हड़ताल पर बैठी पीड़िता, तो हरकत में आई पुलिस, एफआर वापस लेगी और अस्पताल होगा सीज

लव इंडिया, मुरादाबाद। अब्दुल्लाह पठान गैंगरेप केस में भूख हड़ताल पर पीड़िता अपना दल कमेरावादी के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल तुरैहा के साथ कलेक्ट्रेट पर बैठी तो, पुलिस अधिकारियों ने बात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस में इस मामले में अदालत में एफआर को वापस लेने के लिए 15 जनवरी को अदालत में प्रार्थना पत्र देने का वादा किया और साथ ही अब्दुल्ला पठान के अवैध अस्पताल को चीज करने का भी आश्वासन दिया है।

पुलिस अधिकारी बातचीत करते हुए


मालूम हो कि 9 जनवरी 2025 को समय 11 बजे से अपना दल (K) के पदाधिकारी पीड़िता के साथ जिलाधिकारी/एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर थाना कुंदरकी में दर्ज मु.अ. स.0177/2024,धारा 376D,313,506 आईपीसी की अग्रिम विवेचना कराने व सभी अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे

पुलिस अधिकारी बात करते हुए


ज्ञात हो कि झोलाछाप अब्दुल्ला पठान (जो कुंदरकी स्थित अपने अवैध दवाखाने में सेक्स बर्धक,मोटा-पतला व बच्चा पैदा करने,रसौली,किडनी,दिल,गुर्दा,फेफड़े आदि सभी प्रकार का इलाज कर लोगो को ठगता है,यानि कि साइंस/विज्ञान फैल कर दिया है) ने अपने दवाखाने में एक युवती को नौकरी पर रख कर रेप किया उसकी न्यूड वीडियो बनाकर ढाई-तीन साल तक बंधक बना कर रेप करता रहा,उसके सगे भाई अब्दुल मलिक व अब्दुल मलिक के दोस्त ने भी रेप किया और गर्भवती होने पर अब्दुल्ला पठान ने अपने परिचित डॉक्टर अभिषेक मित्तल द्वारा थाना गलशहीद अंतर्गत गांधी नगर में स्थित भगवती हॉस्पिटल में बड़े आपरेशन से 7 माह का गर्भपात करा दिया (अब ये हॉस्पिटल थाना मुंडापांडे अंतर्गत पराग फैक्ट्री के सामने दलपतपुर में है तथा गांधी नगर से पूर्व भगवती हॉस्पिटल थाना सिविल लाइन अंतर्गत आशियाना कालोनी में था जहां इस पर थाना सिविल लाइन में मु.अ.स.012/2016,धारा 420,15(1),15(2), मु.अ.स.0231/2017,धारा 420,15(1),15(2) दर्ज हुऐ थे

अब्दुल्ला पठान के फोटो को पैरों से रौंदकर पीड़िता


आरोपी ने पुलिस से साठ गांठ कर उक्त केस में एफआर लगवा ली है,अपना दल (K) के पदाधिकारियों ने पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु एसएसपी,जिलाधिकारी कमिश्नर,डीआईजी कार्यालय मुरादाबाद,एडीजी जोन बरेली कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए कार्यवाही न होने पर 8/11/2024 को जिलाधिकारी/एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे तब एसपी देहात महोदय ने कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना स्थगित करा दिया मगर कार्यवाही नहीं की,दोबारा 2 दिसंबर को जिलाधिकारी/एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूंख हड़ताल पर बैठे तब 3 दिसंबर को कप्तान साहब ने कार्यवाही का आश्वासन देकर भूख हड़ताल समाप्त करा दी मगर आज तक कार्यवाही नहीं की जबकि आरोपी व उसके रिश्तेदार पीड़िता के ऊपर जानलेवा हमले कर/करा रहे हैं और जान से मारने की कोशिश कर/करा रहे हैं/धमकी दे रहे हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!