प्रदेश अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ कांग्रेस में भूचाल सामूहिक इस्तीफा देंगे महानगर के पदाधिकारी

युवा-राजनीति

उमेश लव, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच काम कांग्रेस में भूचाल आ गया है। मुरादाबाद देहात के प्रत्याशी मोहम्मद नदीम को हटाए जाने के बाद अब कांग्रेस ने जिला और शहर कमेटी के अध्यक्षों के स्थान पर कार्यवाहक अध्यक्षों की तैनाती कर दी है। इससे कांग्रेसियों में उबाल है और देर रात तक सभी कांग्रेसी सामूहिक इस्तीफा देने पर अड़े हुए थे।

27 जनवरी को एकाएक सोशल मीडिया पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का एक पत्र वायरल हुआ इसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद और महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा के स्थान पर कार्यवाहक अध्यक्ष रूप में केशव शरण शर्मा जिला अध्यक्ष और आजम कुरैशी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जैसे ही यह पत्र वायरल होते होते कांग्रेसियों के मोबाइल पर पहुंचा तो मुरादाबाद महानगर कांग्रेस में हड़कंप मच गया दोनों अध्यक्षों से उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता यह जानने को फोन करने लगे कि आखिरकार एकाएक उन लोगों को क्यों हटाया गया लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता इतने से ही संतुष्ट नहीं हो रहे थे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के इस आदेश को तुगलकी फरमान की संज्ञा दी और देर रात में ही महानगर कांग्रेस कार्यालय पर आपात बैठक बुलाई गई इसमें भी महानगर अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें यह कहना ही पड़ा कि जो लोग पार्टी के अंदर फैसला ले रहे हैं उनके हर फैसले को स्वीकार आ गया लेकिन कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो कार्यकर्ता के दिल पर लग जाते हैं। इन लोगों ने मुझे सामूहिक इस्तीफे दिए हैं लेकिन मैं अभी स्वीकार नहीं कर रहा हूं मैंने इन लोगों से शाम 5:00 बजे तक का वक्त मांगा है

प्रत्याशी नहीं जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष बदले जान दे ने से है नाराज

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी द्वारा मुरादाबाद देहात के विधायक हाजी इकराम कुरैशी का टिकट काट दिया गया था। इसके बाद इकराम कुरैशी ने समाजवादी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया और 27 जनवरी को मुरादाबाद देहात से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हो गए जबकि मुरादाबाद देहात से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद नदीम थे। इसके अलावा मुरादाबाद शहर से उनके भतीजे हाजी रिजवान कुरैशी पहले से ही कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और कल गुरुवार को उन्होंने नामांकन भी करा दिया। इससे मुरादाबाद जिला और शहर के कांग्रेसियों को कोई गिला शिकवा नहीं था लेकिन 27 जनवरी को दोपहर बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू काय का देश मुरादाबाद पहुंचा तो कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के इस आदेश के मुताबिक केशव शरण शर्मा को जिला और आजम अंसारी को महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। दोनों को यह दायित्व कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में दिया गया है और यही बात मुरादाबाद के कांग्रेसियों को समझ नहीं आ रही क्योंकि कांग्रेसियों का कहना है कि वह दिन रात मुरादाबाद में कांग्रेस की विजय पताका फहराने में जुटे हैं ऐसे में एकाएक प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला और महानगर के अध्यक्ष को बदलने का औचित्य समझ से परे है इसी के चलते कांग्रेसियों ने मुरादाबाद महानगर कार्यालय पर मध्यरात्रि के बाद तक मीटिंग की इसमें कांग्रेश के मौजूदा महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को समझाते रहे लेकिन वह एक बाप सुनने को तैयार नहीं हुए और सामूहिक इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। फिलहाल, इस मुद्दे पर आज शुक्रवार की शाम 5 बजे तक का वक्त महानगर अध्यक्ष ने लिया है और इसके बाद फिर बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *