उत्तराखंड बन रहा बॉलीवुड की पहली पसंद, फिल्म शूटिंग से लेकर राजनीति तक में हो रहे शामिल

Uttarakhand

हरिद्वार। नैसर्गिक सुंदरता के लिए मशहूर उत्तराखंड बॉलीवुड की पहली पसंद बन गया है। उत्तराखंड में छुट्टियां बिताने से लेकर फिल्म शूटिंग व राजनीति में शामिल होने के लिए सितारे आकर्षित हो रहे हैं। उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और कुछ की अभी भी चल रही है। यहां की वादियां बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की पहली पसंद बन रही हैं।

उत्तराखंड टूरिज्म की ओर से सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के हवाले से लिखा गया है कि पृथ्वी पर संगीत सुनने वाले के लिए मैसूरी बेहतरीन जगह।

वहीं, एक अन्य पोस्ट में उत्तराखंड टूरिज्म की ओर से देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू पर फिल्म कलाकार अंकित बथला की ओर से लिखा गया है कि हर सर्दी का अपना वसंत होता है!

प्रसार भारती की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर पोस्ट किया गया है कि प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उन्होंने अक्षय कुमार के सामने प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

रत्सासन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार

दून और मसूरी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित दक्षिण फिल्म ‘रत्सासन’ के रीमेक की शूटिंग कर रहे हैं। ये शूटिंग 15 दिनों तक देहरादून और मसूरी में की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फिल्म की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और प्रोड्यूसर वासु भगनानी भी पहुंचे हैं। जबकि इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मसूरी में शूट किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग के लिए 200 लोगों की यूनिट पहुंची हुई है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में लंदन में फिल्म की काफी शूटिंग पूरी हुई है।

रिमी सेन कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि भारतीय फिल्म जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री और भाजपा की पूर्व में स्टार प्रचारक रिमी सेन आज कांग्रेस में सम्मिलित हो रही हैं। परिवर्तन को हवा देने के लिए, परिवर्तन को गति देने के लिए रिमी सेन जी उत्तराखण्ड पधारी हैं। मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं और उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करते हुए बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है।

Koo App
#RimmiSen #भारतीय फिल्म जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री और बीजेपी की पूर्व में स्टार प्रचारक आज कांग्रेस में सम्मिलित हो रही हैं परिवर्तन को हवा देने के लिए, परिवर्तन को गति देने के लिए #रिमीसेन जी उत्तराखण्ड पधारी हैं, मैं उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं और उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करते हुए बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है। #uttarakhand

Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 7 Feb 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *