बारिश के चलते नैनीताल में 2 राजमार्ग सहित 22 रास्ते बंद, कैंची धाम के पास कार पर बोल्डर गिरने से यूपी के टूरिस्ट की मौत

Uttarakhand

लव इंडिया, हल्द्वानी/ नैनीताल। बीते 24 घंटे में हुई भारी बारिश की वजह से नैनीताल जिले में 2 राजमार्ग सहित 22 रास्ते बंद हो गए हैं। सरकारी मशीनरी जेसीबी से उन्हें रास्तों को खोलने का काम कर रही है। इसके अलावा गौला नदी, कोसी नदी, और नंधौर नदी में भी पानी पहले से ज्यादा है। इधर, पर्यटकों की कार पर अचानक बोल्डर गिरा। एक शख्स की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कैंची धाम के पाडली के पास यह हादसा हुआ। जिस कार पर बोल्डर गिरा, उसमें सवार टूरिस्ट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं।

बीते 24 घंटे में हल्द्वानी में 60 मिलीमीटर और कालाढूंगी में 65 मिलीमीटर सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार दो राजमार्ग सहित 22 आंतरिक मार्ग बंद है जिनमें निर्माण खंड रामनगर अस्थाई खंड, भवाली निर्माण खंड नैनीताल, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना काठगोदाम और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जोड़ी कोर्ट के कई आंतरिक मार्ग बंद है।

मुख्य रूप से पतलोट डालकन्या मार्ग, रामनगर से तल्लीसेठी मार्ग, भोर्सा- पिनरो मार्ग, सुनकोट मोटर मार्ग, भुजीयघाट सूर्यागाव, बेल बसानी मार्ग सहित कई मार्ग बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *