संभल में अवैध वाहनों की शामतः 42 का चालान, 14 ई- रिक्शा भी सीज, हड़कंप

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया,संभल। 30 अगस्त को उप जिलाधिकारी चंदौसी के तहसील परिसर कार्यालय पर यातायात व्यवस्था के संबंध में मीटिंग हुई जिसमें एसडीएम चंदौसी, क्षेत्राधिकारी चंदौसी, नगर पालिका से ईओ चंदौसी ,थाना प्रभारी चंदौसी तथा यातायात प्रभारी मौजूद रहे जिसमें उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया जिस के क्रम में एआरटीओ व यातायात प्रभारी द्वारा अभियान चलाकर 42 वाहनों के चालान किए गए और 14 ई- रिक्शा को सीज किया।

ऑनलाइन ऑफलाइन ₹27000 शमन शुल्क वसूला गया रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई कि वह अपना रिक्शा हाईवे पर न चलाएं दिए गए निर्धारित क्षेत्र में ही अपने रिक्शे को चलाए तथा ई-रिक्शा से संबंधित मानकों को पूरा रखें और यातायात के नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *