साजिश या कुछ और, रहस्य बरकरार : घर में ही बनी दाल खाने से महिला की मौत, दो बेटी और बेटे की हालत गंभीर

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना

मुरादाबाद। थाना पाकबड़ा क्षेत्र ममें परिवार की हत्या करने की साजिश का बड़ा मामला सामने आया है। यहां परिवार के खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया जिसके सेवन से महिला की मौत हो गई तथा दो बेटियों व एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के सामने आने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। घर में जहरीले खाने से हुई महिला की मौत और तीन लोगो की हालत बिगड़ने से इलाके में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि घर में बना खाना दो लोगों को छोड़कर सभी ने खाया था। पुलिस अफसरों ने मौका मुआयना करके जरूरी सामान कब्जे में ले लिया है और बारीकी से जांच की जा रही है। घटना से बस्ती में सनसनी फैल गई है।

दाल पकाकर खाई थी परिवार ने

पाकबड़ा के जुमेरात मुहल्ला में रहने वाली इदरीस के घर रात में दाल बनाई गई थी जिसके सेवन से इदरीस की बीवी मुसर्रत की हालत बिगड़ी और घर में ही मौत हो गई। इसके बाद बेटियांं जेबा और आदिमा व बेटा शाने आलम की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटी जेबा व आदिमा ने बताया कि उन्होंने घर में दाल बनाई थी जिसे खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ गइ। माँ की घर में ही मौत हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर मनोज यादव ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से सभी की हालत बिगड़ी है। युवक शाने आलम की हालत नाजुक बनी हुई हैं।

पुलिस में हड़कंप, जांच में तेजी

परिवार के जहरीले पदार्थ का सेवन करने की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से परिवार की स्थिति का जायजा लिया है। अफसरों ने पड़ोसियों के साथ परिचितों और रिश्तेदारों से भी जानकारी हासिल की है। घटना को लेकर किसी तरह की शिकायत थाना पाकबड़ा से नही की गई है। पुलिस इस घटना को गंभीर अपराध के रूप में बारीकी से अपनी जांच पड़ताल कर रही हैं। जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई युवती जेबा की उम्र 19 साल, आदिमा की 20 साल और भाई शाने आलम की 22 साल बताई जाती है। परिवार के लोगों के पूछताछ के आधार पर खाना नहीं खाने वाले सदस्यों पर पुलिस की शक की सूई घूम रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *