सपा को एक और विधायक ने किया बाय-बाय, अब हाजी इकराम कुरैशी ने भी थामा कांग्रेस का हाथ

Uttar Pradesh

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी का मजबूत स्तंभ हाजी इकराम कुरैशी ने भी सपा को बाय-बाय कर दिया। देहात विधान सभा क्षेत्र से विधायक हाजी इकराम कुरैशी टिकट काटने तथा अपने विरोधी नासिर कुरैशी को दिए जाने से नाराज इकराम कुरैशी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। पार्टी हाईकमान ने भी उन्हें देहात विधानसभा से टिकट दे दिया है। इससे एक बात साफ़ हो गई, अब चाचा- भतीजे एक साथ नगर व देहात के लिये कोंग्रेस उम्मीदवार बन गए है। मालूम हो कि हाजी रिजवान कांग्रेस प्रत्याशी हैं और रिश्ते में हाजी इकराम के भतीजे हैं।

समर्थक बना रहे थे हाजी पर दबाव

दरअसल, सपा हाईकमान ने मुरादाबाद देहात से विधायक हाजी इकराम कुरैशी की जगह हाजी नासिर कुरैशी को टिकट दिया गया है। इसी तरह कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हाजी रिजवान का टिकट काटकर सम्भल सांसद डॉ. बर्क के पौत्र जियाउर्रहमान को टिकट दिया गया है। कांठ सीट पर प्रबल दावेदार पूर्व विधायक अनीसुर्रहमान की जगह पूर्व मंत्री कमाल अख्तर को उतारा है। खास बात यह है कि कांठ और कुंदरकी के प्रत्याशी बाहरी जिलों से लाए गए हैं। सपा का गढ़ माने जाने वाले जिले में हाईकमान के फैसले से जनता हैरान है और कार्यकर्ता परेशान। इसके चलते हाजी इकराम के समर्थक और कार्यकर्ता चार दिनों से परेशान थे। बीते दिन हुई जनता की अदालत मेंं कई नेताओं की आंख में आंसू थे और नारेबाजी से पूरा इलाका गूंज रहा था। अभी कुछ देर पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अहमद ने लव इंडिया से बातचीत में इकराम कुरैशी को कांग्रेस से टिकट होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया की दोपहर 12:00 बजे तक इकराम मुरादाबाद पहुंच जाएंगे और आज या फिर कल दोपहर तक हर हाल में नामांकन कर देंगे।

कांठ से इसरार व कुंदरकी से दरक्शां बी कांग्रेस प्रत्याशी

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को हाजी इकराम की कांग्रेस आला कमान से विस्तृत वार्ता हो गई थी और उन्हें दिल्ली बुला लिया गया। आधी रात में शहर में तेजी से खबर फैली कि हाजी इकराम को देहात विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने टिकट दे दिया है। पुष्टि के लिए हाजी इकराम से वार्ता की गई, लेकिन वह फोन पर उपलब्ध नहीं हुए और ना ही कांग्रेस की नई सूची में हाजी इकराम कुरैशी का नाम है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बताया कि उन्हें हाजी इकराम को टिकट दिए जाने की सूचना मिली है, लेकिन रात होने के कारण अभी सूची उन्हें नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने कांठ विधानसभा क्षेत्र से हाजी इसरार सैफी को तथा कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से दरक्शां बी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जानकार मानते हैं कि कांग्रेस ने कांठ में सैफी कार्ड खेलकर क्षेत्र के नाराज सैफी समाज को खुश करने के साथ सपा के वोटों में सेंधमारी की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *