पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह खबर है जरूरी क्योंकि सावन के आखिरी सोमवार को रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा

Uttar Pradesh

लव इंडिया, मुरादाबाद। श्रावण मास का रूट डायवर्जन किया गया था, जिसमें श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार- 08.08.2022 का है। प्रत्येक श्रावण सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों पर गंगाजल से जलाभिषेक किया जाता है। यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में श्रद्धालुओं की मार्ग सुरक्षा हेतु 04.08.2022 से 08.08.2022 चतुर्थ सोमवार को 22.00 बजे तक रूट डायवर्जन निम्नवत् रहेगाः-

ट्रैफिक डायवर्जनः-जनपद के बाहर भारी वाहनों के रुट डायवर्जन की व्यवस्थाः-

1-बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसें/बसें/ट्रक आदि) वाया मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुँचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुँचेंगे।

2-रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाली रोडवेज बस मूढापाण्डे टोल प्लाजा से आगे जरिये नेशनल हाईवे-24 पुराना टोल प्लाजा द्वितीय (चंदौसी कट) से नीचे होते हुए दाहिनी ओर टर्न लेते हुए अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर पहुँचेंगी तथा इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जायेंगी।

3-मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर से बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुँचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगी तथा अन्य भारी वाहन मुरादाबाद से चलकर इसी मार्ग से दिल्ली की ओर जायेंगे तथा मेरठ जाने के लिए वाया हापुड़-मेरठ जायेंगे एवं इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।

4- अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसें/बसें/ट्रक आदि) कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुँचेगें तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

5-मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन/बसें काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर (उत्तराखण्ड), अफजलगढ़, धामपुर होते हुये जायेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे।

6-बिजनौर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन वाया धामपुर स्योहारा, सुरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा पहुचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आयेंगे ।

7-बिजनौर रोड से बरेली/रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर/बरेली जायेंगे। कांवड़ियों की संख्या एवं मार्ग की व्यस्तता के दृष्टिगत बिजनौर की तरफ से आने वाला हल्का वाहन अगवानपुर बाईपास से टी0एम0यू0 की तरफ से हाईवे होकर रामपुर-बरेली की तरफ पास कराया जा सकता है।

8- महाराणा प्रताप चौक से जीरो प्वाइँट पाकबड़ा तक का क्षेत्र नो-ट्रैफिक जोन रहेगा। मुरादाबाद शहर में दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जीरो प्वाइँट पाकबड़ा से सम्भल कट की ओर तथा पाकबड़ा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक से रामपुर रोड, हनुमान मूर्ति, कोहिनूर तिराहा, आर0टी0ओ0 ऑफिस से सम्भल कट होते हुए पाकवडा की ओर जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *