विजय दिवस पर नवाब मज्जू खान को किया गया याद

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी

मुरादाबाद। मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर महान स्वतंत्रता सेनानी नवाब मज्जू खान के मज़ार पर पहुंच कर चादर पोशी करके उन्हें याद किया गया। इस दौरान पुलिस बैंड ने राष्ट्र धुन बजाई। प्रदेश सरकार के शासनादेश पर मुरादाबाद प्रशासन की ओर से तिरंगा यात्रा गालशीद नवाब मज्जू खान के मज़ार पर पहुंची जिसके तहत स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों और देश की विभूतियों को याद किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को ग़लशहीद स्थित नवाब मज्जू खान के मज़ार पर डी एम शैलेंद्र कुमार सिंह और एस एस पी हेमंत कुटियाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा पहुंची।

*विजय दिवस पर नवाब मज्जू खान को किया गया याद*प्रेस विज्ञापित *आज दिनांक 26/7/2022 दिन मंगलवार समय 5:00 pm कारगिल विजय दिवस के मौके पर महान स्वतंत्रता सेनानी नवाब मज्जू खान के मज़ार पर पहुंच कर चादर पोशी करके उन्हें याद किया गया* इस दौरान पुलिस बैंड ने राष्ट्र धुन बजाई। प्रदेश सरकार के शासनादेश पर मुरादाबाद प्रशासन की ओर से तिरंगा यात्रा गालशीद नवाब मज्जू खान के मज़ार पर पहुंची जिसके तहत स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों और देश की विभूतियों को याद किया जा रहा है इसी के तहत मंगलवार को ग़लशीद स्थित नवाब मज्जू खान के मज़ार पर डी एम शैलेंद्र कुमार सिंह और एस एस पी हेमंत कुटियाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा पहुंची

तिरंगा यात्रा का स्वागत नवाब मज्जू खान का कमेटी के अध्यक्ष वक़ी रशीद एडवोकेट ने किया। साथ में कमेटी के सोहेल खान,अफ़रोज़ अली, आज़म अंसारी, सलाउद्दीन मंसूरी, अब्दुल करीम, अहमद पार्षद, इक़बाल पार्षद, अथहर अंसारी, रामबाबू बाल्मीकि, आदि लोग मौजूद रहे।

डीo एमo मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार ,मुरादाबाद एसo एसo पीo हेमंत कुटियाल, कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद, सीo ओo कठघर डॉ अनूप सिंह ग़लशीद एसo एचo ओo लखपत सिंह, दरोगा सलीम खान, एसआई यशवीर सिंह, सी ओ कोतवाली गौतम कुमार, सीओ सिविल लाइंस आशीष तिवारी ने मजार पर चादर पोशी की और फूल अर्पण किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *