संभल में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसालः सावन में कांवड़ियो को सेवाभाव से जलपान कराते मुस्लिम

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। संभल में मुस्लिम समाज के लोगों की अनूठी पहल से एक बार फिर साबित हो गया कि नफरत की चाहे जितनी मिट्टी डाल दी जाए, उसमें से मोहब्बत का फूल खिल ही जाता है। रविवार को हरिद्वार से चलकर कांवड़िये जब असमोली पहुंचे तो मुस्लिम समाज के नेता हाजी मरगूब आलम ने कांवड़ियों का स्वागत कर जलपान कराकर उनकी प्यास बुझाई l

  संभल की विधानसभा असमोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट स्थित इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप पर हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ यात्रियों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन असमोली विधानसभा 32 के पूर्व प्रत्याशी हाजी मरगूब आलम सदस्य कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का सप्रेम स्वागत कर सभी कावड़ यात्रियों को जलपान कराकर उनकी प्यास बुझाई l जहां एक तरफ देश व प्रदेश में कुछ लोग सांप्रदायिकता की बात करते नही थक रहे वहीं दूसरी तरफ इस तरह की पहल होने से एकता व भाईचारे की मिसाल कायम की है भंडारे में आए शिव भक्तों को अपने हाथों से जलपान कराया तथा उनकी सफल यात्रा को शुभकामनाएं दीं।


इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा व विकास विकलांग सेवा समिति अध्यक्ष आस मोहम्मद अपनी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे तथा शिव भक्तों की सेवा की। दूसरी तरफ असमोली में ही भाई युवा शिव सेवा समिति ने भी एक भंडारे का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से अध्यापक बंटी,बिरोचन यादव,चित्रदेव यादव व लोकेंद्र यादव आदि युवाओं ने सेवा भाव का परिचय देते हुए शिव भक्तों जलपान कराया। शिव भक्तों की यात्रा के समय असमोली पुलिस द्वारा सतर्कता देखने को मिली वही पुलिस अधीक्षक संभल के साथ साथ अपर पुलिस अधीक्षक संभल व पुलिस क्षेत्रधिकारी आदि ने भी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *