ऑनलाइन गाड़ी बुककर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ऑनलाइन गाड़ी बुक कर ड्राइवर को नशा देकर गाड़ी को लूट लेते थे और ड्राइवर को सड़क पर फेंक देते थे। बता दें एसएसपी के आदेश पर विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से लूटी गई इनोवा कार भी बरामद की है। अभी ड्राइवर का सुराग नहीं लगा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बता दें इस मामले की जांच अरविन्द कुमार द्वारा की जा रही थी।इस दौरान जांच साक्ष्यों के आधार पर 21 जुलाई 2022 को थाना बारादरी पुलिस ने तीन अभियुक्तों ब्रजेश, शिवचरन, सुमित चौहान को बदायूं जनपद से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला शिवचरन, ब्रजेश, सुमित, अरविन्द गुरविन्दर कौर आपस में दोस्त हैं। ये लोग योजना बनाकर योजना के अनुसार एक दूसरे से मोबाइल पर सम्पर्क करके षड़यन्त्र के तहत गाड़ियां बुक कराते थे। वहीं ड्राइवर का अपहरण कर उसे रास्ते में कहीं फेक देते थे या गिरा देते थे और गाड़ी लूटकर औने- पौने दाम पर बेचते थे।

बता दें अभियुक्त अरविन्द द्वारा छह जुलाई 22 को ऑनलाइन इनोवा गाड़ी बुक की गई थी। गाड़ी को ड्राइवर आकाश चला रहा था, जिसको सुमित चौहान और गुरविन्दर कौर दोनों लेकर बरेली से औरया पहुँचे। जहाँ पर अन्य साथी शिवचरन और अरविन्द षड़यन्त्र के तहत ड्राइवर आकाश को नशीला पदार्थ खिलाकर थाना कोतवाली क्षेत्र जनपद औरया में सड़क के किनारे फेंक दिया।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ब्रजेश, शिवचरण और सुमित को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक ड्राइवर का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस टीम ड्राइवर आकाश की तलाश में औरैया के लिए निकल गई है। घटना का खुलासा करने में दरोगा अरविन्द कुमार, कांस्टेबल सत्यप्रकाश, विपिन कुमार, ओमकार धीरेन्द्र दांगी, दीपांशु पोसवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *