अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अमीर-गरीब, अधिकारी-कर्मचारी सभी ने निरोग काया के लिए किया योग

Uttar Pradesh लाइफस्टाइल

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल । नगर पालिका परिषद के सहयोग से हिंदू जागृति मंच द्वारा आयोजित योग दिवस समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया जिसमें होमगार्ड विभाग, सरस्वती विद्या मंदिर, कैंब्रिज स्कूल सहित अनेक सामाजिक संगठनों का स्मरणीय सहयोग रहा।

नगर पालिका परिषद के विशाल मैदान में आयोजित योग दिवस का प्रारंभ भारत माता एवं महर्षि पतंजलि के चित्र के समक्ष उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी रामपाल सिंह, डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, अनंत कुमार अग्रवाल, अजय गुप्ता सर्राफ, अरुण कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार गर्ग, नेहा मलय ने दीप प्रज्वलित करके तथा माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके किया।

श्री श्री रविशंकर महाराज द्वारा स्थापित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक संजीव उपाध्याय एवं सुखबीर सिंह ने भ्रामरी, भस्त्रिका, अनुलोम विलोम, सहित अनेक प्रकार के प्राणायाम सिखाएं तथा सिर से लेकर पैर के पंजे तक प्रत्येक अंग को खोलने और स्वस्थ रहने के लिए योग कराए। तत्पश्चात पद्मासन, सुखासन, विष्णु आसन, मकरासन, शीर्षासन, सुपरमैन, वज्रासन सहित अनेक प्रकार के योग कराए।

योगाचार्य ने इन सभी प्रकार के प्राणायाम एवं व्यायाम से होने वाले शारीरिक लाभ बताकर कौन सा आसन किस बीमारी के लिए लाभदायक है? और कौन सा आसन किस बीमारी में नहीं करना चाहिए? ऐसा विस्तार सहित समझाया। कैंब्रिज स्कूल के बच्चों ने योग का विशेष मॉडल प्रस्तुत किया वहीं सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति गीत एवं भारत माता को समर्पित भजन सुना कर वातावरण को भक्तिमय बनाया।

इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर संभल का नाम चमकाने वाले बालिकाओं महिलाओं और पुरुषों की कुश्ती में दुनिया भर के देशों से पुरस्कार जीतने वाले भोले सिंह त्यागी को प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संगठन संचालकों ने संयुक्त रूप से शॉल उढ़ाकर सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया। ‌‌माथुर वैश्य सभा, होमगार्ड विभाग, मानव कल्याण समिति, नारी उत्थान समिति, हिंदू जागृति महिला मंच, पंजाबी संगठन, स्वर्णकार समाज, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस, हिंदू जागृति युवा मंच सहित अनेकों सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

बिशनलाल सिंह, महावीर सिंह, दिनेश कुमार, इमरान तुर्की, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह, होमगार्ड के जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश, सुबोध कुमार गुप्ता, आशा गुप्ता, सरिता गुप्ता, बबीता भारद्वाज, प्रीति शर्मा, सीमा आर्य, अरुण कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोंगिया आदि ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि योग करने वाला व्यक्ति कभी रोगी नहीं बन सकता। इतना ही नहीं सात्विक और सद्विचार से प्रेरित रहता है। ईमानदारी, समर्पण, समाज सेवा, निष्ठा, संस्कार जैसे गुण विकसित होते हैं।

इतना ही नहीं भारतीय संस्कृति और राष्ट्र धर्म को समर्पित रहकर देश सेवा के लिए समर्पण जागता है। नगर पालिका परिषद में प्रथम बार आठ दिवसीय योग महोत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ जिसके लिए जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद का स्मरणीय सहयोग तथा हिंदू जागृति मंच का समर्पण एवं योजना को डॉक्टर डी एन शर्मा, डॉक्टर मूलचंद दालभ, श्याम शरण शर्मा, शिल्पी गुप्ता, वैभव गुप्ता, मोना सिंघल, प्रेम कुमार रस्तोगी, परीक्षित मोगिया, संजय गुप्ता पोली, संजय गुप्ता, शोभित शास्त्री, सौरभ गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

धूमधाम से योग दिवस कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया गया भारत माता की जय जय कार के साथ योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में संपन्न हुआ। अंत में जलपान एवं दिव्य पेय की विशेष व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षु परस्पर एक दूजे से हिंदू जागृति मंच की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए। विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार शर्मा ने सभी सहयोगी संस्थाओं, नगरीय एवं ग्रामीण अंचल से आय महानुभावों तथा व्यवस्था में लगे हुए सभी सहयोगियों को धन्यवाद देकर कृतज्ञता ज्ञापित की।

कार्यक्रम में एक दिव्यांग पुरुष ने भी योगाभ्यास कार्य किया‌ वह अपना रिक्शा गाड़ी समारोह में लेकर आए। आयोजकों ने उन्हें उचित स्थान प्रदान करके सहयोग में योग कराया।समस्त कार्यक्रम का सफल और कुशल संचालन हिंदू जागृति मंच के जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *