यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद बवाल की कोशिश अब तक 109 लोग गिरफ्तार

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया लखनऊ। पैग़ंबरे इस्लाम के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भर में जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुए इसके बाद कई शहरों में बवाल की कोशिश की गई खासकर प्रयागराज में गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी की जिसमें एडीजीपी प्रेम प्रकाश और डीएम का गनर जख्मी हो गया इसके बाद पुलिस ने सख्ती कर दी और देर शाम तक पूरे प्रदेश से 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुरादाबाद। गुस्ताख-ए-रसूलाल्लाह पर कार्रवाई में सरकारी हीलाहवाली के कारण मुसलमानों में गुस्सा बढ़ रहा है। हालत यह रही कि जुमे को पुलिस और प्रशासन के साथ तमाम नेताओं और धर्मगुरुओं की आंदोलन नहीं करने की अपील भी बेअसर रही। जुमे की नमाज के बाद बगैर किसी नेता और धार्मिक गुरु के नेतृत्व के बिना मुसलमानों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अल्लाहो अकबर के साथ नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करो के नारे बुलंद किए। नमाजियों की भीड़ को फैजगंज पुलिस चौकी के सामने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने रोका वह सड़क पर बैठ गए और अधिकारियों से कहा कि आपसे कुछ नहीं, हमारी नाराजगी नबी की शान में गुस्ताखी करने वाली नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल से है। पुलिस जब तक इन दोनों को गिरफ्तार नहीं करती आंदोलन होता रहेगा। बाद में पुलिस ने इन लोगों को खदेड़ दिया देर शाम तक पुलिस में ऐसे 7 लोगों की पहचान की जो बवाल कराना चाहते थे इन सभी को मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा सहारनपुर से 38 प्रयागराज से 15, हाथरस से 24, फिरोजाबाद से 2, अंबेडकर नगर से 23 समेत पूरे उत्तर प्रदेश से देर शाम गिरफ्तार 109 लोगों को किया गया । अब यूपी पुलिस का प्रदर्शन के दौरान बवाल करने वालों की कोशिश मैं लगे लोगों की पहचान में जुटी है और इसके लिए विभिन्न सोशल मीडिया पर जारी वीडियो फुटेज एकत्र की जा रही है जल्द ही पूरे प्रदेश में इन गिरफ्तार य तादाद और बढ़ सकती है

इसके अलावा दिल्ली की जामा मस्जिद समेत सहारनपुर, प्रयागराज में भी विरोध प्रदर्शन किया गया है। प्रदेश के कई नगरों व कस्बों में बाजार बंद रहने की खबरें हैं। बगैर कयादत के नमाजियों ने किया प्रदर्शनगौरतलब है कि शहर इमाम समेत विभिन्न धर्मगुरु, मुस्लिम नेता और समाजसेवियों ने शुक्रवार को किसी तरह का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की थी। नबी की शान में गुस्ताखी से खफा मुसलमानों का गुस्सा कम करने के लिए बीती शाम ही शहर इमाम आदि ने मुगलपुरा थाने में ज्ञापन दे दिया था। बाजार बंद नहीं करने की अपील भी की गई थी।हालांकि इसके बाद भी पुलिस मुस्तैद थी और जामा मस्जिद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ एसपी सिटी और एडीएम सिटी भी मौजूद रहे। नमाज अदा करके जामा मस्जिद से निकलते नमाजियों ने चौराहे पर आकर अल्लाहो अकबर व नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करो के नारे लगाने शुरू कर दिए। कुछ लोग अरेस्ट नुपुर शर्मा के पोस्टर भी लेकर आए थे जिन्हें लहराया गया। अचानक शुरू हुई नारेबाजी से अफसर और तैनात पुलिस चौकन्ना हो गई।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही उत्तर प्रदेश मेंखबर है कि प्रयागराज में नमाज के बाद सड़कों पर नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी की। इसी तरह सहारनपुर की जामा मस्जिद से नमाजी निकले और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए घंटाघर पहुंचे। यहां मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने लोगों को शांत कराकर भेज दिया। प्रदेश के बाराबंकी, उन्नाव, पीलीभीत के उप नगरों में मुस्लिम क्षेत्रों की दुकानें बंद रही हैं। दिल्ली जामा मस्जिद में नमाजज के बाद लोगों ने सीढ़ियों पर एकत्र होकर नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए नारेबाजी की है। यूपी शासन ने सभी जिलों में जुमे की नमाज के दौरान सख्त निगरानी करने की हिदायत के मद्देनजर सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *