पर्यावरण दिवस पर आप भी पौधारोपण करें वृक्षारोपण नहीं

Uttar Pradesh

बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्रकार निर्भय सक्सेना ने कहा कि आज जरूरी है कि सभी लोग अपने, बच्चों एवम परिवार के सदस्यों के जन्म दिन, विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा जरूर लगाएँ। गांव में जहाँ भी सड़क किनारे पीपल, बरगद, अशोक, नीम, पाकड़ आदि पंचवटी के पौध की श्रृंखला को लगाया जाये। ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन का प्रवाह बना रहे। सरकार भी पेड़ काटने की जगह उसकी शिफ्टिंग पर जोर दिया जाए। निर्भय सक्सेना ने कहा कि सरकारी भाषा एवम विज्ञापन में *’वृक्षारोपण’* की जगह *’पौधरोपण’* शब्द को प्रयोग को बढ़ावा देना होगा ताकि भाषा की गलती बार बार नहीं दोहराई जाए। साथ ही घरों में गमलों, टूटे कप, खाली डिब्बों में भी एलोवेरा, बोनसाई आदि को लगाने कीअपनी प्रवृत्ति से आस पास के घरों एवम समाज में भी भेंट कर जागरूकता को बढ़ा सकते हैं। नोट: पेड़ लगाने के लिए कितने लोगों ने पेड़ उठवाने को क्रेन मंगाई है। क्रेन के साथ पेड़ लगाते हुए फोटो पोस्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *