जानलेवा तंबाकू बनी स्वच्छ पर्यावरण के लिए कॉल: कौशल

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लव इंडिया, कानपुर/लखनऊ l ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि जो तंबाकू नियंत्रण के लिए 2003 में कोटपा ला बनाया गया था उसका प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन ना हो पाने के चलते तंबाकू का प्रयोग हर वर्ग में महामारी के रूप में फैल चुका है इसीलिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस की इस बार की थीम है आओ पर्यावरण की सुरक्षा करें।

उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से बख्शी का तालाब में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कौशल किशोर का तंबाकू विरोधी समागम में 10000 जागरूक लोगों से केंद्रीय मंत्री माननीय कौशल किशोर जी ने कही उन्होंने सभी को तंबाकू विरोधी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प कराया बल्कि 128 लोगों ने आगे बढ़कर तंबाकू उत्पादों को फुटबॉल के रूप में फेंक कर मंत्री जी की बातों से प्रेरित होकर छोड़ने का संकल्प भी लिया।

समागम का संयोजन करते हुए अरुण सिंह उर्फ गप्पू सिंह चेयरमैन बीकेटी ने कहा कि हम इसी श्रंखला में कौशल जी के मार्गदर्शन में 200 लोगों की एक कार्यशाला लखनऊ में 17 व 18 जून को आयोजित करेंगे इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी ने नशा मुक्त के क्षेत्र में 30 वर्षों से निस्वार्थ प्रयासरत योग गुरु ज्योति बाबा को अहिल्याबाई होलकर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित भी किया।

ज्योति बाबा ने उपस्थित लोगों से कहा की योग कला नशा छुड़ाने में काफी मददगार है क्योंकि नशे की तलब 5 मिनट की मेहमान होती है इच्छा शक्ति को मजबूत करते हुए इस समय आंखें बंद कर लंबी व गहरी सांस 2 से 3 मिनट लेकर आधा गिलास पानी पिए तलब गायब हो जाएगी इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में अर्चना सिंह लड़की हूं लड़ सकती हूं। पोस्टर गर्ल प्रियंका सिंह रावत व अन्य विभिन्न मातृशक्ति के संगठनों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई समागम में बड़ी संख्या में माननीय विधायक ब्लाक प्रमुख प्रधानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सबसे बड़ी जिम्मेदारी मंत्री कौशल किशोर ने उपस्थित लोगों की सहमत से ज्योति बाबा को प्रदेश प्रभारी और नेशनल ब्रांड एंबेसडर घोषित भी किया और फतेहपुर की टीम कुंवर बहादुर सिंह अंशु सिंह सेगर के साथ ज्योति बाबा के नेतृत्व में नशा मुक्त का संकल्प करा कर एक रिकॉर्ड बनाया है जिसकी मुक्त हस्त प्रशंसा सभी को करना चाहिए समागम का संचालन संजय सिंह व धन्यवाद आरआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने दिया l अन्य प्रमुख मोनू रावत भोला जैन आगरा विनोद कुमार झांसी ज्ञान चंद ज्ञानी इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *