10 घंटे से 2000 घरों में नहीं है बिजली-पानी:प्रयागराज के चिल्ला, गोविंदपुर, भुलई मोहल्ले में ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी से बेहाल हुए लोग

Uttar Pradesh

10 घंटे से 2000 घरों में नहीं है बिजली-पानी:प्रयागराज के चिल्ला, गोविंदपुर, भुलई मोहल्ले में ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी से बेहाल हुए लोग
प्रयागराज4 घंटे पहले
प्रयागराज में आए दिन फुंक रहा है ट्रांसफार्मर।
गर्मी बढ़ी तो प्रयागराज में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई। हर रोज बड़ी संख्या में शहरवासी बिजली की संकट से जूझ रहे हैं। पिछले 10 घंटों से शहर के तीन मोहल्लों (गोविंदपुर पानी टंकी के पास, कैलाशपुरी कॉलोनी, भुलई का पुरा) में ट्रांसफार्मर फुंका है जिससे लोग गर्मी से बेहाल है। बिजली आपूर्ति न होने से लोगों के सामने पानी की भी किल्लत हो गई है।
अधिकारियों को सूचना तो दी गई लेकिन दोपहर तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। इस संबंध में तेलियरगंज के एसडीओ आरपी सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कल ट्रांसफार्मर जला था जिसे ठीक करा दिया। रात में ट्रांसफार्मर जलने की सूचना नहीं है अभी JE से पता करता हूं।
ट्यूबवेल से निकल रहा है गंदा पानी
भारद्वाजपुरम में लगे ट्यूबवेल से पिछले एक सप्ताह से गंदा पानी निकल रहा है। ट्यूबवेल तुलसी पार्क में लगा है, जहां से 8 हजार घरों में पानी की सप्लाई होती है। स्थानीय लोग आए दिन जल कल विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका है।
विभाग के महाप्रबंधक हरिश्चंद्र वाल्मीकि भी ट्यूबवेल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने दो दिन के भीत ट्यूबवेल ठीक कराने का आश्वासन भी दिया। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की ओर से मनमाने ढंग से बिजली कटौती की जा रही है। इस भीषण गर्मी में लोग गर्मी से बेहाल दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *