सीतापुर जेल में आजम खान से मिले शिवपाल यादव

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

सीतापुर। लगभग 26 माह से सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खा से शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की।

मालूम हो कि 2 दिन पहले ही सपा नेता आजम खान के परिवार से रामपुर में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुलाकात की थी इस दौरान उन्होंने आजम खां की धर्मपत्नी फातमा खान बेटे अब्दुल आजम समेत सभी परिजनों से मुलाकात की थी। बाद में जयंत चौधरी योगी आदित्यनाथ की सरकार को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लेते हुए बुलडोजर की कार्यवाही को पूरी तरह बेबुनियाद और गैरकानूनी बताया था लेकिन उन्होंने आजम खां के परिवार से मिलने की कोई खास बजाह नहीं बताई। जबकि आजम खान के समर्थक समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से बेहद नाराज हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी से खुद किनारा करते हुए मुसलमानों को भी दूरी बनाने का संकेत दिया है।

इसी के चलते समाजवादी पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। यह अलग बात है कि शिवपाल यादव भी समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे हैं लेकिन शुक्रवार को अचानक सीतापुर जेल पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान जेल में मुलाकात की लेकिन इस मुलाकात का मकसद क्या रहा… यह उन्होंने नहीं बताया।अलबत्ता, पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की अगुवाई में लोकसभा में प्रधानमंत्री से आजम खान के मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री जी नेताजी को बहुत मानते हैं और इस मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री उनकी बात जरूर सुनते हैं। साथ ही बोले सपा ने कुछ नहीं किया लेकिन हम आजम और आजम खान हमारे साथ में हैं। मैं भी इस मुद्दे पर अब मुख्यमंत्री से बातचीत करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *